Mahakumbh : छत्तीसगढ़ के राज्यपाल और सीएम ने मंत्रियों संग किया स्नान, कहा- ऊर्जा का स्रोत है महाकुंभ
छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय तथा विधानसभा अध्यक्ष डॉ.रमन सिंह बृहस्पतिवार को मंत्रियों तथा 166 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ संगम स्नान किया। स्नान करने वालों में भाजपा के अलावा विपक्षी दलों के विधायक भी शामिल रहे। नेताओं ने प्रदेश के समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर अपने अनुभव भी साझा किए। उत्तर प्रदेश और राजस्थान के मुख्यमंत्री अपनी कैबिनेट संग संगम का स्नान कर चुके हैं। इन दोनों राज्यों के कैबिनेट की भी हुई थी। इस तरह से छत्तीसगढ़ तीसरा राज्य है जहां के मुख्यमंत्री ने कैबिनेट तथा अन्य नेताओं ने संगम स्नान किया। सीएम साय सेक्टर 7 स्थित छत्तीसगढ़ मंडप पहुंचकर अपने प्रदेश के श्रद्धालुओं का कुशलक्षेम जाना और वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। संगम स्नान के बाद राज्यपाल रमेन डेका, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह तथा अन्य नेता स्नान के बाद सेक्टर सात स्थित छत्तीसगढ़ पवेलियम पहुंचे और राज्य के लोगों से बातचीत की।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 13, 2025, 19:16 IST
Mahakumbh : छत्तीसगढ़ के राज्यपाल और सीएम ने मंत्रियों संग किया स्नान, कहा- ऊर्जा का स्रोत है महाकुंभ #CityStates #Prayagraj #RamenDeka #DrRamanSingh #Chhattisgarh #SubahSamachar