Mahakumbh : मेले के केंद्रीय चिकित्सालय में जन्मी दुर्गा, सीता और वैदेही, अब तक 18 बच्चों का हो चुका है जन्म

मेले के सेक्टर दो स्थित केंद्रीय चिकित्सालय में एक शनिवार और रविवार को दो कन्याओं ने जन्म लिया। इनमें पहली बच्ची का नाम अपर निदेशक स्वास्थ्य डॉ. राकेश शर्मा ने दुर्गा और दूसरी व तीसरी बच्ची का नाम अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक डॉ. मनोज कौशिक ने सीता और वैदेही रखा। इन तीनों बच्चियों का जन्म सामान्य प्रसव से हुआ है। ऐसे में अब तक केंद्रीय चिकित्सालय में कुल 18 बच्चों का जन्म हुआ है। यह सभी बच्चे सामान्य प्रसव से जन्मे हैं। केंद्रीय चिकित्सालय में शनिवार को प्रसव पीड़ा के चलते बांदा निवासी चांदनी को भर्ती किया गया। जिसके बाद सुबह 6.40 पर एक बच्ची का जन्म हुआ। इस दौरान पति रवि रतन की सहमति से अपर निदेशक स्वास्थ्य डॉ. राकेश शर्मा ने बच्ची का नाम दुर्गा रखा। इसी प्रकार रविवार की सुबह 5.54 पर मध्य प्रदेश निवासी शरीपना ने केंद्रीय चिकित्सालय एक बच्ची को जन्म दिया। जिसके बाद पति राजबराजे की सहमति से अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक डॉ. मनोज कौशिक ने बच्ची का नाम सीता रखा। इसके अलावा फतेहपुर निवासी प्रभाव ने रविवार शाम 7.40 बजे एक कन्या को जन्म दिया। जिसके नाम पिता अजीत की सहमति से वैदेही रखा गया। वहीं यह तीनों प्रसव डॉ. सरोज व उनकी टीम ने कराया। वहीं तीनों मां और बच्चियां पूरी तरह से स्वस्थ्य हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 16, 2025, 21:01 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mahakumbh : मेले के केंद्रीय चिकित्सालय में जन्मी दुर्गा, सीता और वैदेही, अब तक 18 बच्चों का हो चुका है जन्म #CityStates #MaghMela2025 #Mahakumbh2025 #MahakumbhSectorMap #SubahSamachar