Mahakumbh Live: अभिनेता विक्की कौशल ने त्रिवेणी में किया स्नान, केंद्रीय मंत्री सिंधिया भी महाकुंभ पहुंचे
आज महाकुंभ का 32वां दिन है। श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। माघी पूर्णिमा स्नान के साथ अब विश्व रिकॉर्ड बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। इसके लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम भी यहां पहुंच चुकी है। मेला प्रशासन भी इसके लिए कमर कसकर तैयार है। विश्व की अमूर्त धरोहर महाकुंभ में अभी तक 48 करोड़ से अधिक लोग स्नान कर चुके हैं। यह दुनिया का सबसे बड़ा समागम पहले ही बन चुका है। मेला प्रशासन ने अब पहले से घोषित चार विश्व रिकॉर्ड बनाने की योजना पर अमल शुरू कर दिया है। शुक्रवार से इसकी शुरुआत होगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 13, 2025, 06:22 IST
Mahakumbh Live: अभिनेता विक्की कौशल ने त्रिवेणी में किया स्नान, केंद्रीय मंत्री सिंधिया भी महाकुंभ पहुंचे #CityStates #Prayagraj #Mahakumbh2025 #PrayagrajMahakumbh2025 #PrayagrajMahakumbh2025Snan #PrayagrajMahakumbh2025Mela #SubahSamachar