UP: महामंडलेश्वर के मर्डर की साजिश, शातिर ने प्रियंका गांधी-बिलावल भुट्टो को भेजे थे मैसेज, चौंका देगा ये सच
महामंडलेश्वर कैलाशानंद की हत्या की साजिश रचने के संदिग्ध आरोपी ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी व पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी को इंस्टाग्राम पर मैसेज भेजकर संपर्क करने का प्रयास किया था। उसके मोबाइल की जांच में यह खुलासा हुआ है। वहीं जिस साइबर कैफे से उसने प्रयागराज जाने के लिए टिकट बुक किया था, पुलिस ने उसके संचालक से भी पूछताछ की। महामंडलेश्वर की हत्या की साजिश रचने के आरोपी विक्रम उर्फ योगेंद्र शर्मा को प्रयागराज की नैनी थाना पुलिस बुधवार को बागपत लेकर पहुंची। कोतवाली से प्रयागराज पुलिस ने अग्रवाल मंडी टटीरी में आरोपी विक्रम उर्फ योगेंद्र शर्मा के घर पहुंचकर परिवार वालों से पूछताछ की। नैनी थाने के एसआई सुमित त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी विक्रम के पास से हाईस्कूल की दो मार्कशीट भी बरामद हुई है, जिसमें एक में उसका नाम योगेंद्र शर्मा है तो दूसरी में विक्रम दर्ज है और जन्मतिथि भी अलग-अलग है। उन्होंने बताया कि आरोपी विक्रम उर्फ योगेंद्र शर्मा ने इंस्टाग्राम अकाउंट से कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी व पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो से संपर्क करने का प्रयास भी किया। जिसके लिए कई बार उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर मैसेज भी किया, लेकिन उनकी तरफ से रिप्लाई नहीं आया। यह भी पढ़ें:Meerut News Live:क्रिकेटर शिवम मावी को मिला नया मुकाम, गंगानगर में छात्राें के दो गुटों के बीच फायरिंग
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 28, 2022, 19:46 IST
UP: महामंडलेश्वर के मर्डर की साजिश, शातिर ने प्रियंका गांधी-बिलावल भुट्टो को भेजे थे मैसेज, चौंका देगा ये सच #CityStates #Crime #Baghpat #MahamandaleshwarMurderCase #SuspectedConspirator #PriyankaGandhi #BilawalBhutto #Conspiracy #SubahSamachar