Jodhpur News: महामंदिर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अंतरराज्यीय नकबजनी गैंग का पर्दाफाश, तीन शातिर गिरफ्तार

महामंदिर थाना पुलिस टीम ने लगातार हो रही नकबजनी वारदात के विरुद्ध बड़ी सफलता हासिल करते हुए अंतर्राज्यीय नकबजनी गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गैंग के तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नकदी और सोने-चांदी के कीमती आभूषण बरामद किए हैं। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने देशभर में 20 से अधिक बड़ी नकबजनी की वारदात और दो मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकार की है। दीपावली की रात जोधपुर आयुक्तालय क्षेत्र में हुई करीब आधा दर्जन चोरी की वारदात का भी खुलासा हुआ है। आयुक्त ओमप्रकाश (IPS) के नेतृत्व में पुलिस उपायुक्त जोधपुर पूर्व एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त वीरेन्द्र सिंह के सुपरविजन में एसीपी प्रतीकसिंह (IPS) के निर्देशन में और थानाधिकारी देवेन्द्र सिंह निपु के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने यह कार्रवाई अंजाम दी। पुलिस ने बीजेएस एरिया में हुई चोरियों के बाद सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी साक्ष्य और मुखबिर तंत्र की मदद से आरोपियों की पहचान की। जांच के दौरान आरोपियों के रूट चार्ट का विश्लेषण कर पुलिस टीम ने लगातार पीछा करते हुए तीनों आरोपियों को खाटू श्यामजी, जिला सीकर से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी शेरसिंह पुत्र त्रिलोकसिंह, उम्र 23 वर्ष, निवासी उमराठी, थाना वरला, जिला बड़वानी (म.प्र.) मोहनसिंह पुत्र नूरामसिंह, उम्र 21 वर्ष, निवासी उमराठी, थाना वरला, जिला बड़वानी (म.प्र.) राजपालसिंह पुत्र जोशसिंह, उम्र 25 वर्ष, निवासी उमराठी, थाना वरला, जिला बड़वानी (म.प्र.) ये भी पढ़ें-गायक अदनान सामी के घोटाले का क्या है ग्वालियर कनेक्शन कोर्ट ने मांगी रिपोर्ट, जानें पूरा मामला तरीका-ए-वारदात आरोपी अपने गांव से तीर्थयात्रा के बहाने निकलते थे और देशभर के बड़े शहरों में घूमते हुए सूने व ताले लगे मकानों की रेकी करते थे। वारदात से पहले यह लोग मोटरसाइकिल चोरी करते और उसी के माध्यम से घटनास्थल तक पहुंचते। चोरी के बाद हुलिया बदलकर शहर छोड़ देते थे। पुलिस के अनुसार, ये तीनों आरोपी पेशेवर नकबजन हैं, जिनका आपराधिक इतिहास संबंधित थानों से मंगाया जा रहा है। पुलिस की आगे की कार्रवाई टीम अब आरोपियों से पूछताछ कर अन्य चोरियों में बरामदगी के प्रयास कर रही है। चोरी की गई अन्य मोटरसाइकिलों और मालमसरूका की बरामदगी भी जल्द होने की संभावना है।पुलिस आयुक्तालय जोधपुर की इस ताबड़तोड़ कार्रवाई से शहर में लगातार हो रही चोरी की वारदात पर अंकुश लगने की उम्मीद जताई जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 28, 2025, 08:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jodhpur News: महामंदिर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अंतरराज्यीय नकबजनी गैंग का पर्दाफाश, तीन शातिर गिरफ्तार #CityStates #Crime #Jodhpur #Rajasthan #JodhpurMahamandirPoliceStation #BurglaryGang #TheftExposed #PoliceAction #InterstateGang #GoldAndSilverJewellery #CriminalsArrested #SubahSamachar