गुस्से में ग्रामीण... दो दिन महापंचायत की तैयारी: दिल्ली के 360 गांवों की हुई पंचायत, जानें किस बात की है रार
देहात में यूईआर-2 पर बक्करवाला-मुंडका टोल टैक्स को लेकर ग्रामीणों का गुस्सा लगातार बढ़ रहा है। रविवार को राजधानी के तीन अलग-अलग मोर्चों से टोल विरोध की आवाज बुलंद हुई। इस दौरान ग्रामीणों ने साफ कर दिया है कि यूईआर-2 टोल टैक्स उनके लिए अस्वीकार्य है और जब तक इसे हटाया नहीं जाएगा, विरोध और तेज होता जाएगा। बिंदापुर में 360 गांव की पंचायत आयोजित हुई। पंचायत की अध्यक्षता खाप प्रधान चौधरी सुरेंद्र सोलंकी ने की। बड़ी संख्या में ग्रामीणों, बुजुर्गों और पंचायत प्रतिनिधियों ने इसमें हिस्सा लिया। सोलंकी ने कहा कि यह संघर्ष केवल टोल टैक्स के खिलाफ नहीं बल्कि आम जनता के हक की लड़ाई है। पंचायत में निर्णय लिया गया कि 13 सितंबर को बक्करवाला-मुंडका टोल पर एक विशाल महापंचायत आयोजित होगी। वहीं दिल्ली पंचायत संघ प्रमुख थान सिंह यादव की पहल पर पूर्व मंत्री देवेंद्र सिंह शौकीन के निवास पर पंचायत प्रमुखों की बैठक हुई। इसमें सर्वसम्मति से तय किया गया कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, उत्तर-पश्चिम दिल्ली सांसद योगेंद्र चांदोलिया और पश्चिमी दिल्ली सांसद कमलजीत सहरावत को ज्ञापन सौंपा जाए। ज्ञापन दिल्ली के कई विधायकों को भी दिया जाए। पंचायत संघ ने कहा कि दिल्लीवासी पहले ही शहर से बाहर जाते वक्त चारों दिशाओं में टोल देते हैं, अब दिल्ली के अंदर गांव से गांव जाने पर टोल देना नाइंसाफी है। पंचायत संघ नेताओं का कहना था कि यह टोल दिल्ली देहात और ग्रामीण इलाकों के विकास में बाधक है। दिल्ली देहात मोर्चा के अध्यक्ष राजीव यादव ने बताया कि 14 सितंबर को टोल प्लाजा पर पंचायत की जाएगी। इसके लिए सभी गांवों में तमाम संगठनों की ओर से संपर्क अभियान चलाया जा रहा है। यह संगठन पिछले एक महीने से इस टोल का विरोध कर रहे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 08, 2025, 07:57 IST
गुस्से में ग्रामीण... दो दिन महापंचायत की तैयारी: दिल्ली के 360 गांवों की हुई पंचायत, जानें किस बात की है रार #CityStates #DelhiNcr #DelhiNews #DelhiTollTax #TollTaxProtest #DelhiMahapanchayat #SubahSamachar