Meerut News: मेधावियों को सम्मानित करेगा महाराजा अग्रसेन एकता मंच
- कंकरखेड़ा में 31 को होगा समारोह का आयोजनसंवाद न्यूज एजेंसीमोदीपुरम। महाराजा अग्रसेन एकता मंच कंकरखेड़ा की ओर से 31 अक्तूबर को कंकरखेड़ा स्थित इशिका फार्म हाउस में वार्षिक मेधावी छात्र-छात्रा सम्मान समारोह और वैश्य पारिवारिक दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा।इस बारे में हुई पत्रकार वार्ता में संस्था के संरक्षक संजीव जिंदल और मनोज गर्ग ने बताया कि इस वर्ष लगभग 100 मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। इनमें से आठ टॉपर मेधावियों को 2100-2100 रुपये के चेक प्रदान किए जाएंगे। मुख्य संयोजक डॉ. अंकित गुप्ता ने बताया कि यह संस्था का 13वां वार्षिक आयोजन है। इसमें मेरठ के विभिन्न क्षेत्रों के 10 प्रमुख समाजसेवियों को वैश्य रत्न सम्मान से नवाजा जाएगा। महामंत्री विपिन गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम में सांसद अरुण गोविल, राज्यमंत्री कैप्टन विकास गुप्ता, राज्यमंत्री श्याम बिहारी गुप्ता, कैंट विधायक अमित अग्रवाल, पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल और भाजपा महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तोगी समेत कई जनप्रतिनिधि शामिल होंगे। वार्ता के दौरान अमित गुप्ता, विपिन गुप्ता, डॉ. नीरज गुप्ता, गौरव गुप्ता, आशीष गर्ग, जतिन गोयल, तुषार गोयल, अनुज सिंघल सहित अन्य मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 28, 2025, 18:58 IST
Meerut News: मेधावियों को सम्मानित करेगा महाराजा अग्रसेन एकता मंच #MaharajaAgrasenEktaManchWillHonourTheMeritoriousStudents #SubahSamachar
