Maharashtra: छठी कक्षा की छात्रा की मौत, मनसे का दावा- स्कूल में 100 उठक-बैठक की सजा दी गई; जांच जारी

महाराष्ट्र के पालघर जिले के एक निजी विद्यालय की कक्षा छह की छात्रा की मौत हो गई। आरोप है कि एक सप्ताह पहले देर से विद्यालय आने पर छात्रा को 100 बार उठक-बैठक करने की सजा दी गई थी। अधिकारियों ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है। ये भी पढ़ें: 'एसआईआर को लेकर भ्रम में जनता, फॉर्म आम लोगों तक पहुंचाएं..', TVK प्रमुख विजय कार्यकर्ताओं से बोले महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के कार्यकर्ताओं के मुताबिक, अंशिका वसई इलाके के सतिवली स्थित विद्यालय की छात्रा थी। शुक्रवार रात मुंबई के एक अस्पताल में उसकी मौत हो गई। अंशिका और चार अन्य छात्रों को आठ नवंबर को देर से विद्यालय आने पर 100 उठक-बैठक करने थे। वसई के मनसे नेता सचिन मोरे ने दावा किया कि अंशिका को पहले से ही स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं होने के बावजूद दंडित किया गया। विद्यालय के एक शिक्षक ने कहा, यह नहीं पता कि इस बच्चे ने कितने उठक-बैठक किए। वास्तव में यह नहीं कहा जा सकता कि उसकी मौत उठक-बैठक के कारण हुई या किसी और वजह से। ये भी पढ़ें:'भाजपा को स्वीकार नहीं करेगा बंगाल, ममता हवाई जहाज वाली नेता नहीं,' TMC नेता सागरिका का PM पर पलटवार खंड शिक्षा अधिकारी पांडुरंग गलांगे ने कहा कि अंशिका की मौत की जांच की जा रही है। जांच से उसकी मौत का सही कारण पता चलेगा। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस में अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 15, 2025, 15:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
India news National



Maharashtra: छठी कक्षा की छात्रा की मौत, मनसे का दावा- स्कूल में 100 उठक-बैठक की सजा दी गई; जांच जारी #IndiaNews #National #SubahSamachar