Maharashtra: लाडकी बहिन योजना के अवैध दावेदारों पर गिरेगी गाज, CM फडणवीस बोले- 26 लाख लाभार्थियों की होगी जांच
महाराष्ट्र सरकार ने साफ कर दिया है कि मुख्यमंत्री लाडकी बहिन योजना का फायदा अब कोई भी अवैध तरीके से नहीं ले पाएगा। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नागपुर में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सरकार ने योजना के तहत लाभ लेने वाले 26 लाख से अधिक लोगों की जांच शुरू की है। उन्होंने कहा कि इस योजना का मकसद सही पात्र महिलाओं तक मदद पहुंचाना है, लेकिन अब बड़ी संख्या में गलत दावेदार सामने आ रहे हैं। लाडकी बहिन योजना के तहत केवल एक परिवार की अधिकतम दो महिलाओं को ही लाभ मिल सकता है और उनकी उम्र 21 से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए। लेकिन जांच में सामने आया है कि कुछ परिवारों में दो से अधिक महिलाओं को योजना का लाभ मिल रहा है। वहीं, कई ऐसी महिलाएं भी सामने आई हैं जिनकी उम्र तय सीमा से बाहर है, लेकिन फिर भी वे हर महीने 1,500 रुपये की मदद ले रही हैं। 26 लाख लाभार्थियों की होगी जांच मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा कि सरकार किसी भी अवैध दावे को बर्दाश्त नहीं करेगी। इसलिए राज्य सरकार ने एक बड़े स्तर पर जांच अभियान शुरू किया है। इसमें 26 लाख लाभार्थियों के दावों की गहन पड़ताल की जाएगी। अधिकारियों का कहना है कि यदि किसी को गलत तरीके से लाभ उठाते पाया गया तो उसका खाता तुरंत बंद कर दिया जाएगा और उससे वसूली भी की जा सकती है। ये भी पढ़ें-आर्द्रभूमि को लेकर सुप्रीम कोर्ट सख्त, राज्यों को दो महीने के भीतर सीमा तय करने का दिया आदेश भ्रष्टाचार और गड़बड़ी रोकने का प्रयास योजना में गड़बड़ी के संकेत मिलने के बाद सरकार ने जांच का आदेश दिया। अधिकारियों का कहना है कि बड़ी संख्या में लोग गलत जानकारी देकर योजना का लाभ उठा रहे हैं। राज्य सरकार की मंशा है कि इस तरह की गड़बड़ी पर रोक लगाई जाए और केवल पात्र महिलाओं तक ही सहायता पहुंचे। मुख्यमंत्री फडणवीस ने दोहराया कि यह योजना गरीब और जरूरतमंद महिलाओं के लिए है, न कि उन लोगों के लिए जो नियमों का उल्लंघन कर फायदा लेना चाहते हैं। सख्त कार्रवाई की तैयारी मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि सरकार का लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि हर महीने मिलने वाले 1,500 रुपये की आर्थिक मदद सही हाथों तक पहुंचे। उन्होंने बताया कि जांच पूरी होने के बाद अवैध दावेदारों को लाभ से वंचित कर दिया जाएगा। सरकार जल्द ही एक रिपोर्ट जारी करेगी जिसमें यह स्पष्ट होगा कि कितने लोग योजना का गलत तरीके से फायदा उठा रहे थे। वोट चोरी का आरोप हार का बहाना इसके साथ ही देवेंद्र फडणवीस ने विपक्षी नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव में हार का ठीकरा वोट चोरी पर फोड़ना केवल अपनी हार को छुपाने और कार्यकर्ताओं को दिलासा देने का बहाना है। उन्होंने कहा कि यह आत्ममंथन का समय है, अन्यथा विपक्ष कभी जीत नहीं पाएगा। फडणवीस का यह बयान महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे की उस टिप्पणी के बाद आया, जिसमें उन्होंने कहा था कि वे 2016 से ही वोट चोरी की बात कर रहे हैं। ठाकरे ने आरोप लगाया था कि जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी और भाजपा के अनुराग ठाकुर ने वोटर लिस्ट में गड़बड़ी की बात कही, तब चुनाव आयोग को जांच करनी चाहिए थी। ये भी पढ़ें-टीवीके प्रमुख विजय के बयान पर बवाल, मंत्री बोले- इस अपरिपक्व भाषा के लिए उनको आत्मचिंतन करना चाहिए फडणवीस बोले- दिल बहलाने के लिए ख्याल अच्छा है मुख्यमंत्री ने व्यंग्य करते हुए कहा, गालिब ने कहा था- दिल बहलाने के लिए ख्याल अच्छा है। विपक्ष भी इसी तरह हार पर साजिश का ठप्पा लगाकर खुद को सांत्वना दे रहा है। फडणवीस ने कांग्रेस अध्यक्ष खरगे पर भी टिप्पणी करते हुए कहा कि उनकी बातों को गंभीरता से नहीं लिया जाता। राज ठाकरे से मुलाकातों पर उठे सवालों को खारिज करते हुए फडणवीस ने साफ कहा कि भाजपा, शिवसेना और एनसीपी का महायुति गठबंधन अटूट है और चुनाव मिलकर लड़े जाएंगे। उन्होंने विश्वास जताया कि महायुति आने वाले चुनाव में जीत दर्ज करेगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 24, 2025, 17:49 IST
Maharashtra: लाडकी बहिन योजना के अवैध दावेदारों पर गिरेगी गाज, CM फडणवीस बोले- 26 लाख लाभार्थियों की होगी जांच #IndiaNews #National #Maharashtra #LadkiBahinScheme #DevendraFadnavis #Nagpur #WomenEmpowerment #GovernmentScheme #Beneficiaries #Welfare #SubahSamachar