Maharashtra: विपक्ष पर भड़के डिप्टी CM शिंदे, बोले- जो पहले जल्द चुनाव की मांग कर रहे थे, अब टालने को कह रहे
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सोमवार को विपक्षी दलों पर स्थानीय निकाय चुनावों को लेकर दोहरा रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए निशाना साधा। शिंदे ने आरोप लगाया कि विपक्ष के जो दल पहले चुनाव जल्द कराने की मांग कर रहे थे, अब वही कथित गड़बड़ियों का हवाला देकर इन्हें टालने की बात कर रहे हैं। गौरतलब है कि निर्वाचन आयोग ने 31 जनवरी 2026 तक चुनाव संपन्न कराने की समयसीमा तय की है। 'विपक्ष को हार का डर' ठाणे में दिवाली के मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए शिंदे ने कहा, “विपक्ष पहले चुनाव जल्द कराने पर जोर दे रहा था और अब जब चुनाव होने जा रहे हैं, तो इन्हें स्थगित करने की मांग कर रहा है। यह उनका विरोधाभासी रुख है।” शिंदे ने कहा कि विपक्षी दलों को अपनी संभावित हार का डर सताने लगा है, इसलिए वे बहाने बना रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि सत्तारूढ़ महायुति जिसमें भाजपा, शिवसेना और अजित पवार की राकांपा शामिल हैं, आगामी स्थानीय निकाय चुनावों में भी शानदार जीत दर्ज करेगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 20, 2025, 15:40 IST
Maharashtra: विपक्ष पर भड़के डिप्टी CM शिंदे, बोले- जो पहले जल्द चुनाव की मांग कर रहे थे, अब टालने को कह रहे #IndiaNews #National #EknathShinde #MaharashtraPolitics #LocalBodyElections #Mahayuti #Opposition #ShivSena #Bjp #Ncp #Thane #ElectionCommission #SubahSamachar