Maharashtra Heavy Rain: मुंबई को बारिश से राहत, कुछ हिस्सों में धूप खिली; पानी से भरे गड्ढे में चार बच्चे डूबे
मुंबई में गुरुवार सुबह बारिश से राहत मिली। इस दौरान शहर के कुछ हिस्सों में लगभग एक हफ्ते बाद धूप खिली। बुधवार से महानगर में बारिश में काफी कमी आई है और रात में कोई बारिश नहीं हुई। इससे पहले बुधवार को भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की मुंबई इकाई ने मध्यम बारिश का अनुमान लगाते हुए शहर के लिए 'यलो अलर्ट' जारी किया था। इस बीच यवतमाल जिले के दारव्हा शहर में बुधवार को रेलवे फ्लाईओवर के लिए बनाए जा रहे पानी से भरे गड्ढे में 10 से 14 साल की उम्र के चार बच्चे डूब गए। पुलिस ने बताया कि बच्चे दारव्हा रेलवे स्टेशन के पास निर्माणाधीन फ्लाईओवर के पास खेल रहे थे, जहां खंभे लगाने के लिए एक बड़ा गड्ढा खोदा गया था। मृतकों की पहचान रिहान असलम खान, गोलू पांडुरंग नारनवरे, सौम्या सतीश खड़सन और वैभव आशीष बोथले के रूप में हुई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 21, 2025, 10:32 IST
Maharashtra Heavy Rain: मुंबई को बारिश से राहत, कुछ हिस्सों में धूप खिली; पानी से भरे गड्ढे में चार बच्चे डूबे #IndiaNews #National #SubahSamachar