Maharashtra: धर्मगुरु ने झांसा देकर आईटी पेशेवर से ठगे 14 करोड़; फरार गैंगस्टर निलेश घायवाल पर मकोका लगा

एक आईटी पेशेवर से स्वयंभू धर्मगुरु ने उसकी दो बेटियों की स्वास्थ्य समस्याओं को ठीक करने के बहाने 14 करोड़ रुपये ठग लिए। पीड़ित ने आवेदन देकर आरोपी महिला के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने बुधवार को बताया कि शिकायत को आगे की कार्रवाई के लिए आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) को भेज दिया गया है। शिकायतकर्ता दीपक डोलास ने दावा किया कि धर्मगुरु ने उनके परिवार को आश्वासन दिया था कि वह दैवीय हस्तक्षेप का आह्वान कर उनकी बेटियों को ठीक कर सकती हैं। उसने उन्हें यूनाइटेड किंगडम में एक घर, पुणे में संपत्ति और उनके पैतृक गांव में कृषि भूमि समेत अपनी संपत्तियां बेचने के लिए राजी किया। डोलास ने महिला को 14 करोड़ रुपये हस्तांतरित किए। पैसे देने के बावजूद उनकी बेटियों के स्वास्थ्य में सुधार नहीं हुआ, जिसके बाद उन्होंने पुलिस से संपर्क किया। डोलास के वकील विजय थोम्ब्रे पाटिल ने कहा कि उनके मुवक्किल ने पुलिस आयुक्त से संपर्क किया और शिकायत आवेदन प्रस्तुत किया। फरार गैंगस्टर निलेश घायवाल पर मकोका लगाया गया पुणे की कोथरुड पुलिस ने फरार गैंगस्टर निलेश घायवाल पर महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (MCOCA) के तहत कार्रवाई की है। घायवाल के खिलाफ हत्या, रंगदारी, मारपीट और अवैध हथियार रखने सहित कई गंभीर मामले दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार, सितंबर महीने में घायवाल के साथियों ने कोथरुड इलाके में सड़क विवाद के दौरान एक व्यक्ति को गोली मारकर घायल कर दिया था और दूसरे पर धारदार हथियार से हमला किया था। अधिकारियों ने बताया कि घायवाल पर हत्या, रंगदारी, पासपोर्ट धोखाधड़ी और हथियार रखने जैसे कई संगीन अपराधों के मामले पहले से लंबित हैं। उसे पकड़ने के लिए पुलिस की विशेष टीमें तलाश में जुटी हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 06, 2025, 00:22 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
India news National



Maharashtra: धर्मगुरु ने झांसा देकर आईटी पेशेवर से ठगे 14 करोड़; फरार गैंगस्टर निलेश घायवाल पर मकोका लगा #IndiaNews #National #SubahSamachar