Lokayukta Bill: महाराष्ट्र विधानसभा में लोकायुक्त विधेयक पेश, सीएम और मंत्रियों को दायरे में लाने का प्रावधान
महाराष्ट्र लोकायुक्त विधेयक 2022 सोमवार को विधानसभा में पेश किया गया। इस विधेयक में मुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल को भ्रष्टाचार रोधी लोकपाल के दायरे में लाने का प्रावधान है। विधेयक के अनुसार, लोकायुक्त को मुख्यमंत्री के खिलाफ कोई जांच शुरू करने से पहले विधानसभा की मंजूरी लेनी होगी और सदन के सत्र से पहले प्रस्ताव लाना होगा। विधेयक के प्रावधानों के मुताबिक, ऐसे प्रस्ताव को महाराष्ट्र विधानसभा के कुल सदस्यों के कम से कम दो-तिहाई सदस्यों की मंजूरी जरूरी होगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 26, 2022, 19:46 IST
Lokayukta Bill: महाराष्ट्र विधानसभा में लोकायुक्त विधेयक पेश, सीएम और मंत्रियों को दायरे में लाने का प्रावधान #IndiaNews #National #MaharashtraNews #SubahSamachar