Maharashtra News: नासिक की फैक्टरी में लगी भीषण आग, दो की मौत और 17 घायल; सोलापुर में भी तीन लोगों की जान गई

महाराष्ट्र के नासिक में भीषण हादसे की खबर है। यहां एक फैक्टरी में आग लग गई। कई कर्मचारी फैक्टरी में फंसे हुए थे। अधिकारियों का कहना है किइगतपुरी तहसील के मुंडेगांव स्थित एक फैक्टरीमें भीषण आग लगी।जिसे बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, विस्फोट इतना जोरदार था कि इसकी आवाज आसपास के गांवों में भी सुनाई दी। आग और धुआं दूर से ही देखा जा सकता था। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने ट्वीट किया कि जिंदल पॉली फिल्म्स फैक्ट्री में कुछ श्रमिक अब भी फंसे हुए हैं और दमकल विभाग का तलाशी तथा बचाव अभियान जारी है। उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि अब तक 19 लोगों को बचाया गया है। उनमें से 17 को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीनकी हालत गंभीर है, जबकि दोकी मौत हो गई है। घटना इगतपुरी तालुका में नासिक-मुंबई राजमार्ग के किनारे मुंढेगांव स्थित इकाई में सुबह करीब 11.30 बजे हुई, जब कुछ कर्मचारी परिसर में थे। मुंढेगांव नासिक से लगभग 30 किलोमीटर और मुंबई से करीब 130 किलोमीटर दूर स्थित है। अग्निशमन दल, पुलिस और आपदा मोचन बल के जवान मौके पर पहुंचे। मौके पर आग बुझाने के साथ-साथ खोज एवं बचाव अभियान जारी है। संभागीय राजस्व आयुक्त राधाकृष्ण गामे ने बताया कि विस्फोट के कारण आग लग गई। आमतौर पर कंपनी में 20 से 25 लोग काम करते हैं, लेकिन यह नए साल का पहला दिन था, इसलिए रविवार को संख्या कम थी। आग लगने के सही कारण का अभी पता नहीं चल पाया है। इसमें कुछ समय लगेगा। केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉ. भारती पवार ने कहा कि राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ), राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और राज्य के अधिकारियों को घटना के बारे में सूचित कर दिया गया है। नासिक की रहने वाली मंत्री ने कहा कि एसडीआरएफ के जवान घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। उन्होंने कहा कि विभिन्न अस्पतालों - नासिक जिला सिविल अस्पताल, एसएमबीटी अस्पताल और अन्य चिकित्सा संस्थानों (जरूरत पड़ने पर) में 100 बिस्तर तैयार रखे गए हैं। नासिक के पालक मंत्री दादा भुसे ने कहा कि मुख्यमंत्री शिंदे स्थिति की जानकारी लेने के लिए घटनास्थल का दौरा कर सकते हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने बताया कि जिंदल कंपनी की एक पॉली फिल्म फैक्ट्री के रिएक्टर प्लांट में विस्फोट हो गया। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 14 से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बचाव अभियान अभी भी जारी है। उन्होंने बताया कि यहां स्थानीय प्रशासन के अधिकारी और संबंधित मंत्री मौजूद हैं। महाराष्ट्र के सीएम और डिप्टी सीएम स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। पॉली फिल्म फैक्ट्री में आग बुझाने के लिए टीमें तैनात हैं। आग बॉयलर के कारण नहीं लगी: अधिकारी फैक्टरी में विस्फोट के बाद लगी भीषण आग संभवत: बॉयलर के कारण नहीं लगी। महाराष्ट्र सरकार के निकाय, स्टीम बॉयलर्स निदेशालय के निदेशक धवल अंतापुरकर ने एक बयान में कहा कि इगतपुरी में जिंदल पॉली फिल्म्स के पांच में से तीन बॉयलर वेस्ट हीट रिकवरी या थर्मिक फ्लुइड पर चलने वाले थे। इसमें भाप तैयार करने के लिए किसी भी ज्वलनशील पदार्थ का उपयोग नहीं होता है। बाकी दो बॉयलर छोटे औद्योगिक बॉयलर प्रकार के हैं, जिसका मतलब है कि संयंत्र के अंदर इनसे आग लगने की न्यूनतम संभावना है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 01, 2023, 14:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Maharashtra News: नासिक की फैक्टरी में लगी भीषण आग, दो की मौत और 17 घायल; सोलापुर में भी तीन लोगों की जान गई #IndiaNews #National #Maharashtra #Fire #FireBrokeOut #SubahSamachar