Maharashtra: विपक्ष में दिखने लगी दरार! कांग्रेस नेता के बिना गठबंधन के चुनाव लड़ने वाले बयान पर बिफरी मनसे
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने बुधवार को मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष भाई जगताप के उस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी जिसमें उन्होंने कहा था कि आगामी नगरपालिका चुनावों के लिए कांग्रेस का राज ठाकरे की एमएनएस या उद्धव ठाकरे की शिवसेना (उद्धव-बालासाहेब ठाकरे) से कोई गठबंधन नहीं होगा। मनसे नेता यशवंत किलेदार ने जगताप के बयान को अनुचित और भ्रामक बताया। साथ ही उन पर कांग्रेस के ही नेता से विश्वासघात करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “भाई जगताप केवल एक स्थानीय नेता हैं। कांग्रेस में अहम फैसले दिल्ली में हाईकमान लेता है। हमने न तो कभी कांग्रेस से गठबंधन का प्रस्ताव रखा और न ही ऐसा कोई सार्वजनिक बयान दिया। फिर वे बेवजह हमारा नाम क्यों घसीट रहे हैं” किलेदार ने आरोप लगाया कि जगताप ने 2022 के विधान परिषद चुनावों के दौरान कांग्रेस नेता चंद्रकांत हांदोर के साथ विश्वासघात किया था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 22, 2025, 17:33 IST
Maharashtra: विपक्ष में दिखने लगी दरार! कांग्रेस नेता के बिना गठबंधन के चुनाव लड़ने वाले बयान पर बिफरी मनसे #IndiaNews #National #Maharashtra #Mns #BhaiJagtap #VarshaGaikwad #Congress #Alliance #UddhavThackeray #RajThackeray #SubahSamachar