Nagpur Violence: महाल के बाद हंसपुरी में भी उपद्रव से तनाव, नागपुर पुलिस ने कर्फ्यू लगाए; अब तक 20 हिरासत में
महाराष्ट्र के नागपुर में हुई हिंसा के मामले में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने सोमवार देर रात उपद्रव और आगजनी की घटना का संज्ञान लिया और कहा कि पुलिस हालात पर काबू पाने का हरसंभव प्रयास कर रही है। बता दें कि महाल इलाके में दो समूहों के बीच पहले से ही हुई झड़प के बाद शहर में तनाव बढ़ गया था। महाल के बाद हंसपुरी इलाके में हिंसा भड़कने की खबर आई। अज्ञात व्यक्तियों ने पथराव, दुकानों में तोड़फोड़ के अलावा वाहनों में आगजनी भी की। शहर की पुलिस ने उपद्रव की साजिश और अशांति फैलाने के आरोपियों को हिरासत में लिया है। नागपुर पुलिस ने बताया कि 20 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है। धारदार हथियार लेकर आए उपद्रवी हंसपुरी के एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि नकाबपोश समूह ने चेहरे स्कार्फ से छिपा रखे थे। उनके हाथों में धारदार हथियार, स्टिकर और बोतलें थीं। उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया, दुकानों में तोड़फोड़ की और पथराव किया। उन्होंने 8-10 वाहनों में भी आग लगा दी। #WATCH | Nagpur, Maharashtra: A local from the Hansapuri area says, " They vandalised shopsthey set fire to 8-10 vehicles" https://t.co/dulJLlh1kV pic.twitter.com/187EPOlWzC — ANI (@ANI) March 17, 2025 दोषियों को सजा के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस अपराधियों की पहचान करने के लिए सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया जा रहा है। नागपुर के पुलिस आयुक्त डॉ. रविंदर सिंघल ने आश्वस्त किया है कि हालात नियंत्रण में हैं। पुलिस आयुक्त के मुताबिक एक तस्वीर जलाने के बाद बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। हमने उनसे तितर-बितर होने का अनुरोध किया। वे मेरे कार्यालय भी आए। उनकी तरफ से बताए गए नामों के आधार पर एक प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। यह भी पढ़ें-Maharashtra:नागपुर में दो गुटों में टकराव, वाहन फूंके, CM फडणवीस ने की शांति की अपील, ले रहे पल-पल का अपडेट 1,000 लोगों की भीड़ ने बड़े पैमाने पर पथराव किया, कई पुलिसकर्मी घायल इससे पहले आई खबरों के मुताबिक नागपुर के महाल क्षेत्र में लगभग 1,000 लोगों की भीड़ ने बड़े पैमाने पर पथराव, तोड़फोड़ और आगजनी की। इस उपद्रव में कई पुलिस कर्मी भी घायल हुए हैं। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, पुलिसकर्मियों पर पथराव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोषियों की पहचान कर उन्हें सख्त सजा दिलाई जाएगी। यह भी पढ़ें- नागपुर हिंसा की इनसाइड स्टोरी: धार्मिक पुस्तक जलाने की अफवाह के बाद फैला तनाव, आमने-सामने आए दो गुट और फिर नागपुर के पीड़ितों ने बयां की आंखों-देखी उपद्रव और आगजनी को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों और पीड़ितों में शामिल सुनील पेशने ने बताया कि उनकी कार हिंसा-आगजनी के दौरान आग के हवाले कर दी गई। घटना रात करीब 8.30 बजे हुई। 500-1000 लोगों की भीड़ ने पथराव किया। उपद्रवियों ने हमारी कार के अलावा करीब 25-30 वाहनों में तोड़फोड़ की। एक अन्य स्थानीय निवासीमाधुरी पेशने ने कहा, उपद्रवी पत्थर लेकर इधर-उधर भाग रहे थे। उन्होंने हमारे घर पर पत्थर फेंके, यहां तक कि ऊपरी मंजिल पर रहने वाले बच्चों पर भी। उन्होंने हमारे दरवाजे और खिड़कियां तोड़ दीं। #WATCH | Nagpur (Maharashtra) violence: A local, Madhuri Peshne says, "They were running around with stones. They pelted stones at our house, even at children on the upper floor. They damaged our doors and windows. They torched our carThere were around 1000 people in the… pic.twitter.com/eCrAjkAKGk — ANI (@ANI) March 17, 2025
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 18, 2025, 04:18 IST
Nagpur Violence: महाल के बाद हंसपुरी में भी उपद्रव से तनाव, नागपुर पुलिस ने कर्फ्यू लगाए; अब तक 20 हिरासत में #IndiaNews #National #Maharashtra #SubahSamachar