Maharashtra: रिश्वतखोरी में CGST अधीक्षक गिरफ्तार; 48 साल बाद हत्या के प्रयास के आरोपी को मुंबई पुलिस ने दबोचा

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने मंगलवार को नासिक के केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर (सीजीएसटी) और केंद्रीय उत्पाद शुल्क आयुक्तालय के एक अधीक्षक को 5 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा। सीबीआई के अनुसार, आरोपी अधिकारी ने एक निजी कंपनी से जुड़े आईजीएसटी इनपुट मामले में कार्रवाई न करने के बदले 50 लाख रुपये की अवैध मांग की थी, जिसे बाद में घटाकर 22 लाख रुपये कर दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी ने शिकायतकर्ता को 14 अक्तूबर को पहली किस्त के रूप में 5 लाख रुपये और 17 अक्तूबर को शेष 17 लाख रुपये देने के लिए कहा था। इसके बाद सीबीआई ने जाल बिछाया और आरोपी को कार्यालय के बाहर 5 लाख रुपये की रिश्वत लेते समय गिरफ्तार कर लिया। छापे के दौरान सीबीआई ने आरोपी के घर और कार्यालय से करीब 19 लाख रुपये नकद और कई जरूरी दस्तावेज जब्त किए हैं। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को पुणे की अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 17 अक्तूबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। सीबीआई मामले की आगे जांच कर रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 16, 2025, 06:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
India news National



Maharashtra: रिश्वतखोरी में CGST अधीक्षक गिरफ्तार; 48 साल बाद हत्या के प्रयास के आरोपी को मुंबई पुलिस ने दबोचा #IndiaNews #National #SubahSamachar