महाराष्ट्र: मनसे के दीपोत्सव में फिर एक साथ आए उद्धव-राज
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के दीपोत्सव कार्यक्रम में राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे एक फिर साथ नजर आए। हालांकि, इस बार दोनों भाई मीडिया के सामने ज्यादा बात करने से बचते रहे। शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव और मनसे अध्यक्ष राज के बीच पिछले कुछ दिनों में सातवीं बार मुलाकात हुई है। दादर के शिवाजी पार्क मैदान में शुक्रवार को मनसे ने दीपोत्सव का आयोजन किया, जिसका उद्घाटन उद्धव ठाकरे ने किया। उद्धव अपने परिवार के साथ शाम 6 बजे मनसे अध्यक्ष के शिवतीर्थ बंगले पर पहुंचे थे। उनके साथ उनकी पत्नी रश्मि ठाकरे, बेटे तेजस ठाकरे और विधायक आदित्य ठाकरे भी थे। उद्धव अपने परिवार के साथ राज के घर एक घंटे रहे। उसके बाद ठाकरे बंधु अपने परिवार के साथ शिवाजी पार्क के लिए रवाना हो गए। मनसे के इस दीपोत्सव में राज और उद्धव ठाकरे ने कोई राजनीतिक टिप्पणी नहीं की।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 17, 2025, 01:14 IST
महाराष्ट्र: मनसे के दीपोत्सव में फिर एक साथ आए उद्धव-राज #IndiaNews #National #SubahSamachar