Maharashtra: निकाय चुनाव का पहला चरण आज; बीएमसी का मुंबई की वायु गुणवत्ता में सुधार का दावा

महाराष्ट्र में आज स्थानीय निकाय चुनाव का पहला चरण होगा, जिसमें 264 नगर परिषदों और नगर पंचायतों के लिए मतदान होगा। विधानसभा चुनाव के एक साल बाद यह मुकाबला दोस्ताना लड़ाई, गठबंधन में तनाव और कानूनी उलझनों के बीच हो रहा है। बहुस्तरीय ग्रामीण और शहरी स्थानीय निकाय चुनावों के पहले चरण में लगभग एक करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र हैं, जो सर्वोच्च न्यायालय के अनुसार 31 जनवरी तक संपन्न होने हैं। ईवीएम के माध्यम से मतदान सुबह 7:30 बजे शुरू होगा और शाम 5:30 बजे समाप्त होगा तथा मतगणना 3 दिसंबर को होगी। अधिकारियों ने बताया कि राज्य के विभिन्न जिलों में 6,042 सीटों और परिषद अध्यक्षों के 264 पदों के लिए चुनाव हो रहे हैं। चुनाव मुख्य रूप से सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन और विपक्षी महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के बीच मुकाबला होगा, जबकि कुछ स्थानों पर सहयोगियों के बीच मैत्रीपूर्ण मुकाबले भी होंगे। बीएमसी का मुंबई की वायु गुणवत्ता में सुधार का दावा मुंबई और उसके उपनगरों में प्रदूषण नियंत्रण के कई उपायों के कारण 26 नवंबर के बाद से मुंबई की वायु गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। वहीं प्रदूषण मानदंडों का उल्लंघन करने पर 482 निर्माण स्थलों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। बीएमसी ने सोमवार को यह जानकारी दी। नगर निकाय ने कहा कि 482 निर्माण परियोजनाओं में से 264 को 'काम रोकने' का नोटिस दिया गया है। नगर निगम के अधिकारियों ने बताया, "वायु प्रदूषण नियंत्रण दिशानिर्देशों का कथित रूप से उल्लंघन करने और वायु गुणवत्ता को खराब करने में योगदान देने के लिए मुंबई में 482 निर्माण स्थलों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं।" बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने यह भी स्पष्ट किया कि वायु प्रदूषण पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से कड़े प्रतिबंधों का एक सेट, ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान स्टेज-4 (जीआरएपी-4) वर्तमान में मुंबई पर लागू नहीं है, हालांकि गहन निगरानी के निर्देश दिए गए हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 02, 2025, 01:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Maharashtra: निकाय चुनाव का पहला चरण आज; बीएमसी का मुंबई की वायु गुणवत्ता में सुधार का दावा #IndiaNews #Maharashtra #MaharashtraNews #MaharashtraHindiNews #MumbaiNews #Mumbai #Nagpur #Pune #MaharashtraPolitics #MaharashtraCrimeNews #LocalBodyElections #SubahSamachar