Maharashtra Updates: पत्नी की हत्या कर शख्स ने खुद भी दी जान; वसई पुलिस थाने की जमीन पर अतिक्रमण का मामला दर्ज

बांद्रा (पूर्व) में गुरुवार दोपहर 40 वर्षीय एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद खुद को भी बिजली का झटका देकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। निर्मल नगर पुलिस थाने के अधिकारी के अनुसार, ऑटो रिक्शा चालक नवाब शेख ने झगड़े के बाद कथित तौर पर अपनी पत्नी का गला काट दिया। बाद में, घर के अंदर ही उसने स्वयं को बिजली का झटका देकर आत्महत्या कर ली। अधिकारी ने बताया कि स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस दम्पति को अस्पताल ले गई, लेकिन भर्ती करने से पहले ही दोनों को मृत घोषित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि आगे की जांच जारी है। वसई पुलिस स्टेशन की जमीन पर अतिक्रमण का मामला दर्ज पालघर में पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने वसई पुलिस थाने की जमीन पर कथित अतिक्रमण के संबंध में धोखाधड़ी और जालसाजी का मामला दर्ज किया है। वसई पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआईआर में नगर निगम अधिकारियों सहित सात लोगों के नाम शामिल हैं। एक अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने पुलिस थाने से संबंधित सर्वेक्षण संख्या 9 पर निर्मित अवैध सड़क को वैध बनाने के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार किए, जिससे तटीय विनियमन क्षेत्र के नियमों का उल्लंघन कर पूर्व पार्षद जमील शेख द्वारा बनाए गए अवैध बंगले तक पहुंच मिलती है। उन्होंने बताया कि अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया, जांच जारी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 28, 2025, 03:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Maharashtra Updates: पत्नी की हत्या कर शख्स ने खुद भी दी जान; वसई पुलिस थाने की जमीन पर अतिक्रमण का मामला दर्ज #IndiaNews #Maharashtra #MaharashtraNews #MaharashtraHindiNews #MumbaiNews #Mumbai #Nagpur #Pune #MaharashtraPolitics #MaharashtraCrimeNews #LocalBodyElections #SubahSamachar