Maharashtra: 4.61 करोड़ की ठगी मामले में एक टीवी हस्ती गिरफ्तार, RSS प्रमुख के बयान पर वारिस पठान का पलटवार
रियल एस्टेट से जुड़े कथित धोखाधड़ी मामले में रियलिटी टीवी शख्सियत जय दूधाणे को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, उन्हें शनिवार को मुंबई हवाई अड्डे से हिरासत में लिया गया। एक सेवानिवृत्त इंजीनियर की शिकायत पर दर्ज एफआईआर में आरोप है कि जय दूधाणे और उनके परिवार के चार सदस्यों ने मिलकर 4.61 करोड़ रुपये की ठगी की। शिकायतकर्ता का कहना है कि आरोपियों ने उन्हें ठाणे में पांच व्यावसायिक दुकानों की खरीद कराई, जो पहले से एक बैंक के पास गिरवी रखी गई थीं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 05, 2026, 07:19 IST
Maharashtra: 4.61 करोड़ की ठगी मामले में एक टीवी हस्ती गिरफ्तार, RSS प्रमुख के बयान पर वारिस पठान का पलटवार #IndiaNews #National #SubahSamachar
