Maharashtra: बीड़ में पूर्व मंत्री मुंडे की कार हादसे की शिकार; ठाणे में वकील से अभद्रता मामले में दो पर केस
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री धनंजय मुंडे की कार मंगलवार आधी रात परली शहर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें उनके सीने में मामूली चोटें आईं हैं। उनके कार्यालय ने यह जानकारी दी है। मुंडे के कार्यालय ने एक ट्वीट में कहा, यह घटना परली (बीड जिले में) के पास पूर्वाह्न करीब 12.30 बजे हुई, जब कार चालक ने पहियों पर से नियंत्रण खो दिया। राकांपा विधायक अपने विधानसभा क्षेत्र परली में अपने दैनिक कार्यक्रमों और बैठकों के बाद वापस लौट रहे थे। मुंडे के सीने में मामूली चोट आई है। डॉक्टर्स ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 04, 2023, 16:41 IST
Maharashtra: बीड़ में पूर्व मंत्री मुंडे की कार हादसे की शिकार; ठाणे में वकील से अभद्रता मामले में दो पर केस #IndiaNews #National #SubahSamachar