Maharashtra Updates: भाजपा MLA बोले- पवार से मुंडे को हटाने पर नहीं हुई बात;  मुंबई में आवासीय इमारत में आग

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक सुरेश धस ने कहा कि वह महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एवं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख अजित पवार से सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के मामले में मंत्री धनंजय मुंडे को हटाने की मांग को लेकर नहीं मिले, बल्कि उन्होंने दूसरे मसले पर बातचीत की। राकांपा प्रमुख से मुलाकात के बाद धस ने मंगलवार शाम संवाददाताओं से कहा, मैंने उपमुख्यमंत्री अजित पवार से एक बहु-राज्य सहकारी बैंक के संबंध में मुलाकात की, जिसके कारण बीड जिले और कुछ पड़ोसी इलाकों के लोगों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। मैंने इस मामले में उनके हस्तक्षेप की मांग की। हमने फडणवीस से यह भी अनुरोध किया है कि संतोष देशमुख की पत्नी को अनुकंपा के आधार पर सरकारी नौकरी दी जाए। फडणवीस ने मांग मान ली है और उन्हें (देशमुख की पत्नी) लातूर जिले में तैनाती मिल सकती है, ताकि उनके दो बच्चों की शिक्षा में बाधा न आए। मंत्रिपरिषद से मुंडे को हटाने की मांग के बारे में पूछे जाने पर भाजपा नेता ने कहा, हम यहां धनंजय मुंडे का इस्तीफा मांगने नहीं आए हैं। हमने उन्हें (पवार को) देशमुख के परिवार की पीड़ा से अवगत कराया है। उन्होंने बताया कि संतोष देशमुख ने 2019 के लोकसभा और विधानसभा चुनावों के साथ-साथ पिछले साल हुए आम चुनावों और विधानसभा चुनावों में भाजपा के बूथ प्रमुख के रूप में काम किया था। बीड जिले के मसाजोग के सरपंच देशमुख को नौ दिसंबर को कथित तौर पर कुछ लोगों द्वारा पनचक्की परियोजना का संचालन कर रही एक कंपनी से जबरन वसूली के प्रयास का विरोध करने को लेकर अपहृत कर लिया गया था और बाद में प्रताड़ित करने के पश्चात उनकी हत्या कर दी गई थी। पुलिस जांच के सिलसिले में अब तक सात लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 08, 2025, 10:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Maharashtra Updates: भाजपा MLA बोले- पवार से मुंडे को हटाने पर नहीं हुई बात;  मुंबई में आवासीय इमारत में आग #IndiaNews #Maharashtra #Mumbai #SubahSamachar