Maharashtra Updates: नए साल को लेकर मुंबई पुलिस के विशेष इंतजाम, 14 हजार पुलिसकर्मी होंगे तैनात
पूरे देश में नए साल के स्वागत की तैयारियां जोरों पर हैं। नए साल के उत्सव को देखते हुए मुंबई पुलिस ने विशेष इंतजाम किए हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नए साल की पूर्व संध्या पर किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए मुंबई में 14,000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि 31 दिसंबर को गेटवे ऑफ इंडिया, मरीन ड्राइव, गिरगांव चौपाटी, जुहू बीच और बांद्रा के बैंडस्टैंड सहित लोकप्रिय स्थानों पर बड़ी संख्या में लोगों के एकत्र होने की उम्मीद है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के लिए 12,048 कांस्टेबल, 2,184 अधिकारी, 53 सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी), 29 पुलिस उपायुक्त (एसीपी) और 8 अतिरिक्त पुलिस आयुक्त रैंक के अधिकारी तैनात किए जाएंगे। राज्य रिजर्व पुलिस बल (एसआरपीएफ) की टुकड़ियां, त्वरित प्रतिक्रिया दल (क्यूआरटी), बम डिटेक्शन और डिस्पोजल स्क्वॉड (बीडीडीएस), दंगा नियंत्रण पुलिस और होमगार्ड के जवान भी सुरक्षा के लिए तैनात रहेंगे। महत्वपूर्ण सड़कों पर पुलिस चेकपोस्ट लगाई जाएंगी और शहर में शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 28, 2024, 08:33 IST
Maharashtra Updates: नए साल को लेकर मुंबई पुलिस के विशेष इंतजाम, 14 हजार पुलिसकर्मी होंगे तैनात #IndiaNews #National #Maharashtra #NewsUpdates #Mumbai #SubahSamachar