Maharashtra: कूरियर से सोने की तस्करी की नई कोशिश नाकाम, 2.89 करोड़ का सोना जब्त; दो गिरफ्तार

राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने कूरियर के जरिये सोने की तस्करी की एक नई कोशिश को नाकाम कर दिया है। डीआरआई ने रियाद से मुंबई के इंटरनेशनल कूरियर टर्मिनल पहुंचे एक कूरियर पार्सल से विदेशी मूल का 1.815 किलोग्राम सोना जब्त किया है, जिसकी कीमत 2.89 करोड़ रुपये आंकी गई है। यह सोना मांस पीसने की मशीन (मीट ग्राइंडर) के अंदर बेहद चालाकी से छिपाया गया था। कूरियर पार्सल की गहन जांच और मीट ग्राइंडर को खोलने के बाद डीआरआई अधिकारियों ने मशीन के अंदर लगे गियर को तोड़ा। इसके भीतर अलग-अलग आकार के सोने के 32 कटे हुए टुकड़े छिपाकर रखे गए थे। सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 के प्रावधानों के तहत कुल 1,815 ग्राम सोना और उसे छिपाने में इस्तेमाल की गई मीट ग्राइंडर मशीन को जब्त कर लिया गया। इसके बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए डीआरआई ने दो लोगों को गिरफ्तार किया। इनमें एक व्यक्ति कूरियर पार्सल लेने वाला था, जबकि दूसरे व्यक्ति ने शिपमेंट की मंजूरी के लिए दस्तावेजों के केवाई की व्यवस्था की थी।डीआरआई ने कहा कि यह मामला दिखाता है कि सोने की तस्करी करने वाले गिरोह जांच से बचने के लिए लगातार नए तरीके अपना रहे हैं। एजेंसी ने कहा कि वह तस्करी के नए तरीकों को उजागर करने, अंतरराष्ट्रीय तस्करी नेटवर्क को तोड़ने और देश की आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। मामले की आगे की जांच जारी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 24, 2026, 07:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
India news National



Maharashtra: कूरियर से सोने की तस्करी की नई कोशिश नाकाम, 2.89 करोड़ का सोना जब्त; दो गिरफ्तार #IndiaNews #National #SubahSamachar