Maharashtra: चलती ट्रेन से गिरकर पुलिस अधिकारी की मौत, ठाणे जीआरपी ने बताया कैसे हुआ हादसा

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में शनिवार को चलती ट्रेन से गिरकर एक पुलिस सब-इंस्पेक्टर की मौत हो गई। यह हादसा ठाणे के कलवा स्टेशन के पास हुआ। मृतक सब-इंस्पेक्टर की पहचान मनोज भोसले के रूप में हुई और वह पवई पुलिस थाने में तैनात थे। ठाणे जीआरपी के मुताबिक, पुलिस अधिकारी ने कलवा रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश की। इस दौरान वह गिर गए और उनकी मौत हो गई। उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। ठाणे रेलवे पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है और घटना की जांच कर रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 08, 2023, 04:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Maharashtra: चलती ट्रेन से गिरकर पुलिस अधिकारी की मौत, ठाणे जीआरपी ने बताया कैसे हुआ हादसा #World #National #MaharashtraNews #SubahSamachar