Maharashtra: धनंजय मुंडे के मंत्री पद से इस्तीफे का महायुति में किसे फायदा, BJP-पंकजा के लिए क्या मौका? जानें

महाराष्ट्र की राजनीति में एक बार फिर कयासों का दौर शुरू हो चुका है। वजह है अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के विधायक धनंजय मुंडे का मंत्रीपद से इस्तीफा। राज्य की महायुति सरकार के मंत्रियों और खुद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का कहना है कि धनंजय ने नैतिक आधार पर इस्तीफा दिया है। मंगलवार को उनका इस्तीफा स्वीकार भी हो गया। हालांकि, इसके साथ ही सियासी गलियारों में एक बार फिर चर्चाओं का बाजार गर्म है। दरअसल, धनंजय मुंडे ने जिस मामले से तार जुड़ने के बाद इस्तीफा दिया है, वह है उनके विधानसभा क्षेत्र बीड में एक सरपंच की हत्या का मामला। इसे लेकर विपक्षी दलों ने महायुति पर जमकर निशाना साधा है। दरअसल, बीड जिले के मस्साजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या में जिस मुख्य आरोपी- वाल्मिकी कराड की पहचान हुई है, वह धनंजय मुंडे का करीबी है। दोनों वेंकटेश्वर में चीनी मिल में साझेदार हैं। इस जुड़ाव और वाल्मिकी से करीबी कबूलने के बाद से ही धनंजय मुश्किलों में घिरे थे। हालांकि, मौजूदा समय में इस हत्या के मामले से ज्यादा चर्चा महायुति सरकार को लगे पहले की झटके की है। इसके दम पर विपक्षी दलों ने सत्तासीन गठबंधन को निशाने पर ले लिया है और आपराधिक मामले वाले नेताओं पर कार्रवाई की मांग की है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 05, 2025, 18:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Maharashtra: धनंजय मुंडे के मंत्री पद से इस्तीफे का महायुति में किसे फायदा, BJP-पंकजा के लिए क्या मौका? जानें #IndiaNews #National #MaharashtraPoliticalTurmoil #MaharashtraPolitics #DhananjayMunde #MahyutiGovernment #MaharashtraGovernment #MaharashtraCabinet #Bjp #Ncp #SubahSamachar