Maharashtra: अल-कायदा से कथित संबंध रखने के आरोपी इंजीनियर ने ठाणे में शिक्षक के घर पर की थी बैठक! ATS अलर्ट

महाराष्ट्र के आतंकरोधी दस्ते (एटीएस) ने पुणे के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को प्रतिबंधित आतंकी संगठनों अल-कायदा और अल-कायदा इन द इंडियन सबकॉन्टिनेंट (AQIS) से कथित संबंधों के आरोप में गिरफ्तार किया है। इसके बाद एटीएस ने ठाणे के एक शिक्षक से भी पूछताछ की। बताया गया है कि ठाणे जिले के मुंब्रा इलाके में स्थित शिक्षक के घर पर अभियुक्त जुबैर हंगरगेकर की एक बैठक हुई थी। एटीएस ने 27 अक्तूबर को 37 वर्षीय जुबैर हंगरगेकर को गिरफ्तार किया था। उस पर आरोप है कि वह प्रतिबंधित संगठनों से जुड़ा था और कट्टरपंथ फैलाने की गतिविधियों में शामिल था। जांच के दौरान एटीएस को उसके पुराने फोन में पाकिस्तान का एक संपर्क नंबर सेव मिला। आगे की जांच में पता चला कि हंगरगेकर मुंब्रा में एक बैठक के लिए गया था। इसके बाद एटीएस अधिकारियों ने मंगलवार को शिक्षक के घर जाकर हंगरगेकर और उस बैठक के बारे में पूछताछ की। अधिकारियों के मुताबिक, शिक्षक न तो मामले में आरोपी है और न ही गवाह।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 12, 2025, 09:23 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Maharashtra: अल-कायदा से कथित संबंध रखने के आरोपी इंजीनियर ने ठाणे में शिक्षक के घर पर की थी बैठक! ATS अलर्ट #IndiaNews #National #MaharashtraAts #PuneTechie #AlQaeda #TerrorLinks #ThaneTeacher #ZubairHangargekar #Radicalisation #Aqis #SubahSamachar