Maharashtra: न्यूयॉर्क में होने वाला NMACC इंडिया वीकेंड टला; ठाणे में मिला अज्ञात महिला का कटा हुआ सिर

निता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (एनएमएसीसी) द्वारा न्यूयॉर्क में 12 सितंबर 2025 से आयोजित होने वाला इंडिया वीकेंड अब टाल दिया गया है। आयोजकों ने बताया कि यह फैसला अप्रत्याशित परिस्थितियोंके चलते लिया गया है। NMACC ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर बयान जारी कर कहा कि पिछले कई महीनों से हमने इस भव्य उत्सव की तैयारी में दिल और जान लगाई थी। भारत की सांस्कृतिक विरासत और रचनात्मकता को न्यूयॉर्क ले जाने का सपना था, जिसे हम आपके साथ मिलकर साकार करना चाहते थे। इस कार्यक्रम को टालने का निर्णय लेना हमारे लिए बेहद कठिन रहा है। क्या बोली निता अंबानी रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन निता अंबानी ने इस बयान में भरोसा दिलाया कि यह कोई रद्दीकरण नहीं, बल्कि सिर्फ थोड़ा विराम है। उन्होंने कहा, "यह सपना मेरे दिल के बहुत करीब है। हमारा लक्ष्य है कि भारतीय संस्कृति को वैश्विक मंच पर मनाया जाए। हम जल्द ही नए उत्साह, गर्व और उद्देश्य के साथ लौटेंगे। इसके साथ ही निता अंबानी ने सभी कलाकारों, मेहमानों, प्रायोजकों, और शुभचिंतकों का आभार जताते हुए कहा कि आपका विश्वास और समर्थन हमारे लिए प्रेरणा है। हम अपने इस मिशन को जारी रखेंगे। ठाणे में नाले में मिला अज्ञात महिला का कटा हुआ सिर महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। शनिवार को भिवंडी के इदगाह रोड पर एक नाले में 25 से 30 साल की एक अज्ञात महिला का कटा हुआ सिर मिला। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार, शनिवार सुबह करीब 11:30 बजे कुछ राहगीरों ने नाले में महिला का कटा हुआ सिर देखा, जो एक कसाईखाने के पास था। सिर पर नाक और कानों में धातु के गहने थे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सिर को जांच के लिए अस्पताल भेजा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 31, 2025, 00:15 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Maharashtra: न्यूयॉर्क में होने वाला NMACC इंडिया वीकेंड टला; ठाणे में मिला अज्ञात महिला का कटा हुआ सिर #IndiaNews #National #Palghar #WesternRailway #Boisar #MumbaiPolice #DigitalArrest #SubahSamachar