Maharashtra: रिश्वतखोरी में सिडको के तीन कर्मचारियों सहित चार गिरफ्तार; इमारत में लगी आग, 29 बिजली मीटर जले
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने नवी मुंबई में एक हाउसिंग सोसाइटी के सचिव से कथित तौर पर 3.5 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में नगर एवं औद्योगिक विकास निगम (सिडको) के तीन कर्मचारियों और एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। 54 वर्षीय शिकायतकर्ता का अपनी सोसायटी की प्रबंध समिति के कुछ अन्य निर्वाचित सदस्यों के साथ विवाद था। नवी मुंबई भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के पुलिस उपाधीक्षक धर्मराज सोनके ने बताया कि उन्होंने और अन्य सदस्यों ने अनियमितताओं का दावा करते हुए प्रबंध समिति को भंग करने के लिए सहकारी समितियों के उप रजिस्ट्रार, सिडको को आवेदन दिया था। अधिकारी ने बताया कि शिकायतकर्ता के पक्ष में परिणाम प्राप्त करने के लिए आरोपी ने कथित तौर पर उससे 5 लाख रुपये की मांग की, लेकिन बाद में राशि घटाकर 3.5 लाख रुपये कर दी। शिकायत की जांच के बाद एसीबी ने बुधवार को जाल बिछाया। संयुक्त रजिस्ट्रार कार्यालय में कार्यरत एक कार्यालय सहायक, एक सहकारिता अधिकारी और एक चपरासी के साथ ही रिश्वतखोरी के संबंध में एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। ठाणे की एक इमारत में आग, 29 बिजली मीटर क्षतिग्रस्त ठाणे शहर में गुरुवार सुबह एक आवासीय इमारत के मीटर बॉक्स केबिन में आग लगने से 29 बिजली मीटर क्षतिग्रस्त हो गए। घटना में कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ। ठाणे के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तड़वी ने बताया कि साईनाथ नगर में आनंद टॉकीज के पीछे स्थित चार मंजिला विकास को-ऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी के भूतल पर सुबह 4.10 बजे आग लगने की सूचना मिली। स्थानीय पुलिस, आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के कर्मचारी, अग्निशमन कर्मी और महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी (महावितरण) के अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे। आग से कुल 29 मीटर क्षतिग्रस्त हो गये। आग सुबह पांच बजे तक बुझा दी गई तथा आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। उप सरपंच की आत्महत्या मामले में डांसर गिरफ्तार सोलापुर जिले में 21 वर्षीय लोकनृत्य कलाकार पूजा गायकवाड़ को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोप है कि उनकी वजह से 34 वर्षीय उप सरपंच गोविंद बारगे ने आत्महत्या कर ली। मृतक गोविंद बारगे के परिवार ने आरोप लगाया कि उनका पूजा गायकवाड़ के साथ संबंध था, जो सोलापुर जिले के बार्शी की एक लोकनृत्य मंडली की सदस्य है। पूजा गायकवाड़ कथित तौर पर बारगे पर अपनी जमीन और बंगला उसके नाम करने का दबाव डाल रही थी। मृतकों के परिजनों के मुताबिर, पूजा ने यह धमकी भी दी थी कि यदि उसकी बात नहीं मानी गई तो वह डिप्टी सरपंच पर झूठा मामला दर्ज करा देगी। बारगे के परिजनों ने गायकवाड़ के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज कराया। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 11, 2025, 00:37 IST
Maharashtra: रिश्वतखोरी में सिडको के तीन कर्मचारियों सहित चार गिरफ्तार; इमारत में लगी आग, 29 बिजली मीटर जले #IndiaNews #National #SubahSamachar