Maharashtra Updates: संजय राउत बोले- उदय सामंत को दावोस से वापस भेजें सीएम; पुणे में GBS के 35 नए संदिग्ध केस

महाराष्ट्र में मुंबई पुलिस ने बांद्रा इलाके में एक होटल व्यवसायी से 2.5 करोड़ रुपये की जबरन वसूली की कोशिश करने और उसे धमकी देने के आरोप में गैंगस्टर डीके राव और छह अन्य लोगों को गिरफ्तार किया। डीके राव गैंगस्टर छोटा राजन का सहयोगी है। उस पर जबरन वसूली समेत कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। शहर अपराध शाखा के अधिकारी ने बताया कि बांद्रा पुलिस को 50 वर्षीय होटल व्यवसायी से शिकायत मिली थी कि राव और छह अन्य ने उसके प्रतिष्ठान पर कब्जा करने की साजिश रची, उससे 2.5 करोड़ रुपये की मांग की और उसे जान से मारने की धमकी दी। इसके साथ ही शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि राव उसे पिछले दो साल से प्रताड़ित कर रहा है। बार-बार धमकियां मिलने पर उन्होंने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई। फिलहाल मामले को पुलिस की जबरन वसूली विरोधी सेल को सौंप दिया गया है। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पीएममोदी और राउत ने बाला साहब को दी श्रद्धांजलि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शिवसेना के संस्थापक बाला साहब ठाकरे की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। पीएम मोदी ने कहा कि बाला साहेब अपने मूल सिद्धांतों पर हमेशा अडिग रहे और कभी भी उससे समझौता नहीं किया। प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, मैं बालासाहेब ठाकरे जी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। लोक कल्याण और महाराष्ट्र के विकास के प्रति उनकी प्रतिबद्धता के लिए उन्हें व्यापक रूप से सम्मानित और याद किया जाता है। उन्होंने आगे कहा, वह अपने मूल सिद्धांतों पर हमेशा अडिग रहे और कभी इससे समझौता नहीं किया। उन्होंने हमेशा भारतीय संस्कृति के गौरव को बढ़ाने में अपना योगदान दिया। शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने बाला साहब ठाकरे की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा, बाला साहेब ठाकरे को भारत रत्न अवॉर्ड से सम्मानित किया जाना चाहिए। शिवसेना (यूबीटी) नेता ने आगे कहा, अगर एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस जैसे लोग एक्स पर बाला साहेब ठाकरे को श्रद्धांजलि देते हैं तो यह सबसे बड़ा पाखंड है। शिवसेना बाला साहेब ठाकरे की जान है और उन्होंने इस पर हमला किया संजय राउत ने साधा महाराष्ट्र के उद्योग मंत्री पर निशाना शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने बुधवार को महाराष्ट्र के उद्योग मंत्री उदय सामंत पर निशाना साधा। उन्होंने सामंत पर तंज कसते हुए कहा कि वह भटकती आत्मा हैं। राउत ने महाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस से मांग की कि वह सामंत को दावोस शिखर सम्मेलन से वापस भेजें, क्योंकि वह राज्य के लिए निवेश आकर्षित करने के बजाय शिवसेना (यूबीटी) को तोड़ने की बात करने में व्यस्त हैं। राउत ने कहा, 'दावोस से निवेश के बारे में विवरण देने के बजाय, वह (सामंत) इस बारे में बात कर रहे हैं कि उपमुख्यमंत्री ( एकनाथ शिंदे) से किसने मुलाकात की। सीएम को उन्हें वापस मुंबई भेज देना चाहिए।' बता दें कि सामंत दावोस में विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) में भाग लेने वाले फडणवीस के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा हैं। सामंत ने दावा किया था कि पिछले 15 दिनों में शिवसेना (यूबीटी) के चार विधायक, तीन सांसद और कांग्रेस के पांच विधायक शिंदे से मिले हैं। उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) के करीब 10 पूर्व विधायक और कई जिला इकाई प्रमुख एकनाथ शिंदे के संपर्क में हैं। कांग्रेस के जिला प्रमुख, पूर्व विधायक और सांसद भी शिंदे के संपर्क में हैं। सामंत ने दावोस से दावा किया था कि अगले तीन महीनों में वे शिवसेना में काम करेंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 23, 2025, 02:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Maharashtra Updates: संजय राउत बोले- उदय सामंत को दावोस से वापस भेजें सीएम; पुणे में GBS के 35 नए संदिग्ध केस #IndiaNews #National #Maharashtra #SanjayRaut #UdaySamant #Davos #DevendraFadnavis #SubahSamachar