Maharashtra: करोड़ों की ठगी के लिए ठाणे में 19 पर केस, पुणे में दो बच्चियों का यौन उत्पीड़न; शख्स गिरफ्तार
महाराष्ट्र के ठाणे में धोखाधड़ी के आरोप में एक ही परिवार के 19 सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। दरअसल, आरोपियों पर एक व्यक्ति और उसके भाई से क्रिप्टोकरेंसी योजना में निवेश कर अच्छा रिटर्न देने के बहाने से 1.17 करोड़ रुपये ठगने का आरोप है। 42 वर्षीय व्यक्ति की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया। साबिर याकूब घाची, शाकिर याकूब घाची और रुहिहा शाकिर घाची समेत अन्य सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने पीड़ित से उनके निवेश राशि पर 12 गुना रिटर्न देने का वादा किया था। पीड़ित ने 91.53 लाख रुपये और उसके भाई ने 25.69 लाख रुपये का निवेश किया था। जब शिकायतकर्ता ने पैसे वापस मांगे तो आरोपियों ने बाते बनाना शुरू किया और धमकी भी देने लगे। पुलिस ने बताया कि फिलहाल इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं की हुई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 03, 2024, 09:45 IST
Maharashtra: करोड़ों की ठगी के लिए ठाणे में 19 पर केस, पुणे में दो बच्चियों का यौन उत्पीड़न; शख्स गिरफ्तार #IndiaNews #National #MaharashtraUpdates #MaharashtraNews #SubahSamachar