Maharashtra: मालेगांव धमाका मामले में कांग्रेस से भाजपा नेता के तीखे सवाल; 13 साल से फरार हत्यारोपी गिरफ्तार
पूर्व एटीएस अधिकारी महबूब मुजावर के हमें आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को गिरफ्तार करने के लिए कहा गया था वाले दावे पर भाजपा नेता राम कदम ने कहा कि कांग्रेस सरकार के तहत एक कर्मचारी कह रहा है कि कांग्रेस सरकार ने उस पर बम विस्फोट मामले में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को फंसाने के लिए दबाव डाला था। क्या कारण हो सकता है आरएसएस प्रमुख ने अपना पूरा जीवन देश, हिंदू धर्म और हिंदुओं के संगठन के कल्याण के लिए त्याग और समर्पित किया है। इसके पीछे एकमात्र कारण यह था कि कांग्रेस दुनिया में सनातन धर्म और हिंदुओं की छवि को धूमिल करना चाहती थी। नवी मुंबई हत्याकांड का आरोपी 13 साल बाद गिरफ्तार नवी मुंबई पुलिस ने एक 36 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार किया है। वह कर्ज न चुका पाने के कारण एक व्यक्ति की हत्या करने के बाद 13 साल से फरार था। अधिकारी ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर नवी मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने बिहार निवासी आरोपी छोटू मरकट यादव को गुरुवार को नागपुर जिले से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार छोटू यादव ने अक्टूबर 2012 में रबाले एमआईडीसी क्षेत्र में भावनाखान उगन यादव (50) की कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या कर दी थी और तब से वह फरार था। जांच में पता चला है कि पीड़ित ने आरोपी से 25,000 रुपये उधार लिए थे और उसे चुका नहीं पाया। अधिकारी ने बताया कि इससे नाराज होकर आरोपी ने धारदार हथियार से उस पर हमला कर उसकी हत्या कर दी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 02, 2025, 09:39 IST
Maharashtra: मालेगांव धमाका मामले में कांग्रेस से भाजपा नेता के तीखे सवाल; 13 साल से फरार हत्यारोपी गिरफ्तार #IndiaNews #National #Maharashtra #MaharashtraUpdate #NationalNews #SubahSamachar