Maharashtra: मंदिर में झंडे को लेकर विवाद, पुलिस को देना पड़ा दखल; धार्मिक ढांचे में तोड़फोड़ के बाद जांच शुरू
महाराष्ट्र के बीड जिले के एक गांव में मंदिर पर एक झंडे की वजह से कुछ समय के लिए तनाव पैदा हो गया। पुलिस ने सोमवार को दो अलग-अलग समुदायों के स्थानीय निवासियों से बात की और स्थिति को नियंत्रण में किया। बीड के पाचेगांव गांव में एक उत्सव मनाया गया और रविवार को गुड़ी पड़वा के अवसर पर कनिफनाथ मंदिर से वार्षिक यात्रा निकाली गई। जियोराई पुलिस थाने के एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि इससे कुछ समय के लिए गांव में तनाव पैदा हो गया। अधिकारी ने बताया कि बाद में पुलिस ने गांव के दो अलग-अलग समुदायों के सदस्यों से बात की और धार्मिक ढांचे से दोनों झंडे हटा दिए गए। अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है। इस बीच जालना जिले में एक अज्ञात व्यक्ति ने कथित तौर पर एक धार्मिक ढांचे में तोड़फोड़ की। घटना रविवार को जालना के किरोला में हुई और बदनापुर पुलिस ने रविवार को अज्ञात अपराधी के खिलाफ मामला दर्ज किया। जालना पुलिस के मुताबिक, व्यक्ति बदनापुर इलाके के किरोला में स्थित तारा शाहवाली पीरशाह दरगाह में घुसा और ढांचे और उसके फर्श में तोड़फोड़ की। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है, जिसमें पूजा स्थल को नुकसान पहुंचाना और धर्म के आधार पर दो समूहों के बीच दुश्मनी भड़काना शामिल है। मामले की जांच की जा रही है। जोगेश्वरी पश्चिम में 'इफ्तारी' को लेकर बवाल इस बीच पश्चिमी मुंबई के ओशिवारा में ईदके दौरान एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई। दरअसल, ओशिवारा के जोगेश्वरी पश्चिम में रविवार शाम 'इफ्तारी' के लिए फल बांटने को लेकर दो लोगों में तीखी बहस हो गई। कुछ देर बाद बहस इतनी बढ़ गई कि मृतक मोहम्मद कैफ रहीम शेख पर जफर फिरोज खान औप उसके साथियों ने हमला कर दिया। पुलिस ने बताया कि । बहस के दौरान शेख ने खान को थप्पड़ मारा था। दोनों बच्चों के लिए कपड़े बनाने वाली एक दुकान में काम करते हैं। इसके कुछ देर बाद खान अपने दोस्तों के साथ लौटा और शेख पर चाकू से हमला कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। ठाणे में 56 लाख रुपये ठगने के आरोप में तीन पर मामला दर्ज पुलिस ने ठाणे में भारतीय रेलवे में नौकरी दिलाने का वादा कर 56 लाख रुपये ठगने के आरोप में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। ठाणे जिले के बदलापुर के रहने वाले पीड़ितों को जालसाजी के लिए आरोपियों ने रेलवे के जाली दस्तावेज मुहैया कराए। बदलापुर ईस्ट पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने सितंबर 2020 से जुलाई 2024 के बीच लोगों से मोटी रकम ठगी। जब पीड़ितों ने अपनी नौकरी के बारे में अपडेट मांगा तो जालसाजों ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। उन्होंने बताया कि पीड़ितों को दिए गए दस्तावेज भी बाद में फर्जी पाए गए। शिकायत के आधार पर पुलिस ने बदलापुर, मुंबई और झारखंड के रहने वाले तीन आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत धोखाधड़ी और जालसाजी का मामला दर्ज किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 01, 2025, 01:48 IST
Maharashtra: मंदिर में झंडे को लेकर विवाद, पुलिस को देना पड़ा दखल; धार्मिक ढांचे में तोड़फोड़ के बाद जांच शुरू #IndiaNews #National #SubahSamachar