Maharashtra Update: पैथोलॉजी लैब के मालिक से 42.35 लाख की ठगी; 20 साल से फरार डकैती का आरोपी गिरफ्तार
ठाणे में पैथोलॉजी लैब के मालिक के साथ शेयर ट्रेडिंग धोखाधड़ी में 42.35 लाख रुपये की ठगी की गई। पुलिस ने बताया कि एक जालसाज ने बेलावली निवासी पीड़ित को फोन किया और उसे शेयर में निवेश करने का लालच देकर बढ़िया रिटर्न दिलाने का वादा किया। आरोपियों ने पीड़ित को कुछ लिंक दिए और इसके जरिये पीड़ित ने जून 2023 से नवंबर 2024 के बीच 42.35 लाख रुपये का लेनदेन किया। आरोपी ने पीड़ित को कोई लाभ नहीं दिया। पीड़ित ने सोमवार को पुलिस से संपर्क किया। पुलिस ने मामले में आईटी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। 20 साल से फरार डकैती का आरोपी गिरफ्तार पालघर पुलिस ने डकैती के मामले में 20 साल से फरार आरोपी 60 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। मार्च 2005 में डकैतों ने वसई इलाके के अंबटपाड़ा में एक व्यक्ति के कार्यालय में घुसकर 43,000 रुपये नकद, एक मोबाइल फोन लूट लिया और उसके कार्यालय में रखी एक राइफल और एक पिस्तौल भी लूट ली थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। पिछले कुछ सालों में पुलिस ने डकैती में शामिल 18 लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि तीन अन्य फरार हैं। फरार आरोपियों में से एक की मौत हो गई है। हाल ही में पुलिस को एक फरार आरोपी के बारे में सूचना मिली। पुलिस ने दादरा और नगर हवेली के खानवेल में आरोपी देउ जन्या चिमाडा का पता लगाया और मंगलवार को उसे गिरफ्तार कर लिया। मामले की आगे की जांच जारी है। घर पर समय से पहले जन्मी बच्ची की मौत ठाणे में एक महिला ने घर पर समय से बच्ची को जन्म दिया। अस्पताल ले जाते समय बच्ची की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि वाघबिल क्षेत्र की एक महिला छह माह की गर्भवती थी। उसने दो मार्च को घर पर ही एक बच्ची को जन्म दिया। पुलिस ने बताया कि महिला के पति के अनुसार मां और बच्चे की हालत गंभीर थी। दोनों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। महिला के परिजनों ने घर पर प्रसव कराने का कारण नहीं बताया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 05, 2025, 11:22 IST
Maharashtra Update: पैथोलॉजी लैब के मालिक से 42.35 लाख की ठगी; 20 साल से फरार डकैती का आरोपी गिरफ्तार #IndiaNews #National #Maharashtra #MaharashtraUpdate #Pune #Mumbai #Thane #Palghar #Politics #Crime #Event #SubahSamachar