Maharashtra: पुणे की कंपनी से धोखाधड़ी का आरोपी गुजरात से गिरफ्तार; उपमुख्यमंत्री ने खरीफ फसल समीक्षा बैठक की
पुणे के पिंपरी चिंचवाड़ की एक कंपनी से करीब 2 करोड़ की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गुजरात से गिरफ्तार कर लिया है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कंपनी की एक करोड़ की रकम बरामद कर ली गई है। उन्होंने बताया कि भोसरी एमआईडीसी स्थित कंपनी के अकाउंटेंट को 15 मई को कंपनी के डायरेक्टर के नाम से एक कथित मैसेज मिला। मैसेज में अकाउंटेंट को एक प्रोजेक्ट के लिए क्लाइंट के खाते में 1.95 करोड़ रुपये ट्रांसफर करने के लिए कहा गया था। मैसेज डायरेक्टर के नाम से होने के चलते अकाउंटेंट ने बिना किसी संदेह के रकम ट्रांसफर कर दी। इसके बाद, असली डायरेक्टर को जब लेनदेन का मैसेज मिला तो धोखाधड़ी के बारे में पता चला। पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर जांच शुरू की, जिसमें पता चला कि रकम गुजरात के सूरत में एक बैंक से निकाली गई है। पुलिस बैंक की सीसीटीवी फुटेज से आरोपी जेनिल वाघेला तक पहुंची, जिसे सूरत से गिरफ्तार कर लिया गया। अमलनेर में मालगाड़ी पटरी से उतरी कोयला लेकर गांधीनगर जा रही एक मालगाड़ी बृहस्पतिवार दोपहर 2.36 बजे महाराष्ट्र के अमलनेर स्टेशन पर पटरी से उतर गई। एक लोकोमोटिव और छह वैगन पटरी से उतरने पर नंदुरबार-सूरत मार्ग अवरुद्ध हो गया। सूचना पर मध्य रेलवे के भुसावल डिवीजन ने तुरंत मदद भेजने के लिए दुर्घटना राहत ट्रेन को रवाना किया। टीआरएस (ट्रैक्शन रोलिंग स्टॉक) विभाग से एक समर्पित ब्रेकडाउन टीम भी बहाली के प्रयासों में सहायता के लिए घटनास्थल पर पहुंची। जिसके बाद सेवाएं बहाल कर दी गईं। सीआर ने घटना के एक दिन बाद प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 17, 2025, 03:34 IST
Maharashtra: पुणे की कंपनी से धोखाधड़ी का आरोपी गुजरात से गिरफ्तार; उपमुख्यमंत्री ने खरीफ फसल समीक्षा बैठक की #IndiaNews #National #Maharashtra #SubahSamachar