Maharashtra: राउत के नेपाल वाले बयान पर भड़के शिंदे गुट के नेता; नागपुर में वैन-बस की टक्कर में ड्राइवर की मौत
शिवसेना (शिंदे गुट) के नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को मुंबई पुलिस कमिश्नर देवन भारती से मुलाकात कर राज्यसभा सांसद और शिवसेना(यूबीटी) नेतासंजय राउत के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।नेताओं ने आरोप लगाया कि संजय राउत ने हाल ही में दिए गए बयान में देश में नेपाल जैसी अराजकता फैलाने की धमकी दी है, जो बेहद गंभीर और भड़काऊ है। क्या कहा शिवसेना (शिंदे गुट) ने शिंदे गुट के शिवसेना नेतासंजय मोरे, शिरीष पारकर, संजय निरुपम और सांसद मिलिंद देवड़ा ने एक पत्र में लिखा कि राउत का बयान न्यायपालिका, चुनाव आयोग, सरकार और मीडिया के प्रति अविश्वास पैदा करने वाला है। इस तरह की सोच शहरी नक्सलियों जैसी है और यह देश में अशांति फैलाने की साजिश का हिस्सा लगती है। उन्होंने मांग की कि ऐसे व्यक्तियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, जो हिंसा और अराजकता का समर्थन या प्रचार करते हैं। संजय राउत ने क्या कहा था बता दें कि राउत ने पत्रकारोंसे कहा कि मैं लगातार चेतावनी दे रहा हूं। जनता के गुस्से का विस्फोट क्या कर सकता है, हमने नेपाल में देखा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट में लिखा कि भारत और महाराष्ट्र में भी नेपाल जैसी स्थिति आ सकती है। नेपाली युवाओं ने भ्रष्टाचार और तानाशाही के खिलाफ क्रांति की। शिंदे गुट मुझ पर केस दर्ज कर रहा है, क्योंकि उन्हें डर लग रहा है। नागपुर में स्कूल वैन और बस की टक्कर, ड्राइवर की मौत;चार बच्चे घायल महाराष्ट्र के नागपुर शहर में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। मानकापुर फ्लाईओवर पर एक स्कूल वैन की बस से टक्कर हो गई, जिसमें वैन ड्राइवर की मौत हो गई और चार बच्चे घायल हो गए। पुलिस के अनुसार हादसा सुबह करीब 8:30 बजे हुआ, जब स्कूल वैन गलत लेन में चली गई और सामने से आ रही एक खाली स्कूल बस से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वैन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और बच्चे उसमें फंस गए। 24 वर्षीय वैन ड्राइवर ऋतिक कानोजिया को इलाज के लिए इंदिरा गांधी शासकीय मेडिकल कॉलेज (IGGMC) ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। राहगीरों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर बच्चों को वैन से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। एक बच्ची की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसे निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया है, जबकि बाकी तीन बच्चों का इलाज अन्य अस्पतालों में चल रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 12, 2025, 09:51 IST
Maharashtra: राउत के नेपाल वाले बयान पर भड़के शिंदे गुट के नेता; नागपुर में वैन-बस की टक्कर में ड्राइवर की मौत #IndiaNews #National #Maharashtra #MaharashtraNews #SubahSamachar