Maharashtra: भिवंडी में गोदामों से 10 करोड़ के खतरनाक रसायन जब्त; ठाणे में मकोका के तहत वांछित आरोपी गिरफ्तार

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस ने 30 गोदामों पर छापे मारे और अवैध रूप से रखे गए 10 करोड़ रुपये मूल्य के खतरनाक रसायन जब्त कर लिए। एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि इन गोदामों के मालिक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस), पर्यावरण संरक्षण अधिनियम, खतरनाक रसायनों के विनिर्माण, भंडारण और आयात नियम तथा पेट्रोकेमिकल अधिनियमों के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है। गोदाम मालिक बाजीराव चिकने को नोटिस जारी किया गया है। इस बीच महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) के तहत दर्ज मामले और चोरी एवं झपटमारी के मामलों में वांछित 24 वर्षीय एक आरोपी को ठाणे जिले से गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के वरिष्ठ निरीक्षक जनार्दन सोनवणे ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर अपराध शाखा ने बुधवार को भिवंडी शहर में अली सरफराज जाफरी उर्फ शेट्टी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से एक मोटरसाइकिल समेत 2.65 लाख रुपये का चोरी का सामान जब्त किया है। व्यक्ति वाहन चोरी और झपटमारी में संलिप्त था और विभिन्न थानों में उसके खिलाफ 14 मामले दर्ज हैं। ऑटो-रिक्शा चालक पर दुष्कर्म का मामला दर्ज मुंबई पुलिस ने ऑटो-रिक्शा चालक राज रतन वालवाल के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है। उसे हिरासत में भी ले लिया गया है। मुंबई पुलिस जोन 12 की डीसीपी स्मिता पाटिल ने बताया कि ऑटो चालक ने वसई इलाके में 20 वर्षीय महिला के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया और फिर उसे मुंबई के राम मंदिर इलाके में बेहोशी की हालत में छोड़ दिया। महाराष्ट्र में 23 दिन में 11 बाघों की मौत महाराष्ट्र में पिछले 23 दिनों में 11 बाघों की मौत हो चुकी है। वन विभाग की ओर से बताया गया है कि 1 जनवरी 2025 से अब तक पांच बाघों की मौत प्राकृतिक रूप से, 3 दुर्घटना में तथा 3 की मौत शिकार की वजह से हुई। इस तरह राज्य में हर दूसरे दिन एक बाघ की मौत दर्ज हुई। वन विभाग के अनुसार, चंद्रपुर जिले के ब्रह्मपुरी और वन परिक्षेत्र में 2 जनवरी 2025 को बाघों के आपसी संघर्ष में मौत हुई। भंडारा जिले के तुमसर वन क्षेत्र में 6 जनवरी को एक बाघिन की बिजली का करंट लगने से और 7 जनवरी को पांढरकवड़ा वन विभाग के अंतर्गत वणी में एक बाघिन का शव सड़ी-गली अवस्था में मिला था। इस मामले की जांच चल रही है, क्योंकि बाघिन के दांत और पंजे गायब हैं। नागपुर के देवलापार वन क्षेत्र में 8 जनवरी को एक शावक की बिजली के झटके से और ताडोबा अंधारी टाइगर रिजर्व के प्राथमिक वन क्षेत्र में 9 जनवरी को एक शावक की मृत्यु हो गई। गोंदिया के दासगांव वन क्षेत्र में 14 जनवरी को एक बाघ की बीमारी से मौत हुई है। नागपुर के देवलापार वन क्षेत्र में 15 जनवरी को एक शावक की, 19 जनवरी को ब्रह्मपुरी वन क्षेत्र के सिंदेवाही वन अभयारण्य में एक बाघ ट्रेन की चपेट में आने से, ताडोबा अंधारी टाइगर रिजर्व के शिवनी वन क्षेत्र में 20 जनवरी को एक शावक की मृत्यु हुई। बर्ड फ्लू से कौवों की मौत के बाद मृत मिले 4200 चूजे महाराष्ट्र के लातूर जिले में 60 कौवों की बर्ड फ्लू से मौत के बाद एक पोल्ट्री फार्म में लगभग 4,200 चूजों के मृत पाए जाने का मामला सामने आया। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को कहा कि घटना अहमदपुर तहसील के धालेगांव की है। मृत मिले चूजों की उम्र पांच से छह दिन की है। शवों के नमूने पुणे के औंध स्थित राज्य पशु रोग निदान प्रयोगशाला में भेज दिए गए हैं। पशुपालन उपायुक्त डॉ. श्रीधर शिंदे ने कहा कि चूजों की मौत दो से तीन दिन के अंदर हुई है। उनकी टीम ने घटनास्थल का दौरा किया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 24, 2025, 07:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Maharashtra: भिवंडी में गोदामों से 10 करोड़ के खतरनाक रसायन जब्त; ठाणे में मकोका के तहत वांछित आरोपी गिरफ्तार #IndiaNews #National #Maharashtra #SubahSamachar