Maharashtra: बजट राशि का 10 प्रतिशत स्वास्थ्य सेवाओं पर खर्च करेगी BMC; फडणवीस ने राउत के दावे को किया खारिज

बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने मंगलवार को वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 74,427.41 करोड़ रुपये का बजट पेश किया, जो अब तक का सबसे बड़ा बजट है। इस बजट का 10 प्रतिशत हिस्सा शहर की स्वास्थ्य सेवाओं पर खर्च किया जाएगा। मामले मेंबीएमसी प्रमुख भूषण गगरानी ने कहा कि नगर निगम द्वारा संचालित अस्पतालों का पुनर्विकास किया जाएगा, और अगले दो वर्षों में 970 स्पेशियलिटी और सुपर-स्पेशियलिटी बेड सहित कुल 3,515 नए बेड जोड़े जाएंगे। साथ ही बीएमसी ने 25 नए 'आपला दवाखाना' क्लीनिक और तीन फिजियोथेरेपी केंद्र खोलने का प्रस्ताव रखा है। बीएमसी ने यह भी बताया कि शून्य प्रिस्क्रिप्शन नीति को पूरी तरह से लागू किया जाएगा। चालित सक्शन मशीनें खरीदने का प्रस्ताव नगर निगम ने वायु प्रदूषण को कम करने के लिए 100 बैटरी चालित सक्शन मशीनें खरीदने का प्रस्ताव रखा है। इसके अलावा, बीएमसी ने भगवान गणेश की मूर्तियों के निर्माण के लिए 611 टन 'शादू' मिट्टी उपलब्ध कराई है, और अगले वर्ष के लिए इसके प्रावधान भी किए हैं। नगर निगम ने 17 अलग-अलग भूखंडों पर 4,416 पौधे लगाने का प्रस्ताव रखा है, जिनमें दुर्लभ और देशी पौधे शामिल होंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 05, 2025, 03:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Maharashtra: बजट राशि का 10 प्रतिशत स्वास्थ्य सेवाओं पर खर्च करेगी BMC; फडणवीस ने राउत के दावे को किया खारिज #IndiaNews #National #Maharashtra #BigNewsOfMaharashtra #CmDevendraFadnavis #Budget2025 #AmarUjala #Crime #Politics #SubahSamachar