Maharashtra: डिप्टी सीएम शिंदे की कार को बम से उड़ाने की धमकी; गोरेगांव में लगभग 200 झुग्गियां जलकर खाक
महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को जान से मारने की धमकी मिली है। अधिकारियों ने बताया कि गोरेगांव पुलिस को ईमेल प्राप्त हुआ है, जिसमें शिंदे की कार को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। मुंबई पुलिस ने बताया कि ईमेल किसी अज्ञात व्यक्ति की ओर से भेजा गया है। ऐसे ही ईमेल महाराष्ट्र सरकार के मंत्रालय और जेजे मार्ग पुलिस स्टेशन को भी भेजे गए हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और धमकी देने वाले शख्स का पता लगा रही है। 150-200 झुग्गियां जलकर खाक मुंबई के पास गोरेगांव की झुग्गी-झोपड़ी वाले इलाके में बृहस्पतिवार शाम करीब 7:30 बजे लेवल-2 की आग लगने की खबर मिली। अग्निकांड में करीब 150-200 झुग्गियां जलकर खाक हो गईं। बीएमसी ने बताया कि आग बुझा दी गई और किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। #WATCH | Mumbai, Maharashtra | A level-2 fire was reported in the slum area of Goregaon at about 7:30 pm. Nearly 150-200 hutments came in contact with the fire. The fire has been doused. No injuries reported: BMC (20.02) pic.twitter.com/edW41IInmdmdash; ANI (@ANI) February 20, 2025
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 21, 2025, 07:10 IST
Maharashtra: डिप्टी सीएम शिंदे की कार को बम से उड़ाने की धमकी; गोरेगांव में लगभग 200 झुग्गियां जलकर खाक #IndiaNews #National #Maharashtra #SubahSamachar