Maharashtra: रायगढ़ में हार्ट अटैक से छात्र की मौत; कोल्हापुर में इतिहासकार को धमकी देने वाले के खिलाफ FIR
कोल्हापुर पुलिस ने इतिहासकार इंद्रजीत सावंत को कथित तौर पर धमकी देने और छत्रपति शिवाजी महाराज और उनके पुत्र संभाजी महाराज के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अधिकारी ने बताया कि कोल्हापुर शहर में रहने वाले सावंत को मंगलवार तड़के एक फोन आया, जिसमें फोन करने वाले ने खुद को 'प्रशांत कोराटकर' बताया और कथित तौर पर ब्राह्मण समुदाय के खिलाफ नफरत फैलाने की कोशिश करने के लिए उन्हें जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने बताया कि फोन करने वाले ने मराठा योद्धा राजा छत्रपति शिवाजी महाराज और उनके बेटे संभाजी महाराज के खिलाफ भी अपमानजनक टिप्पणी की। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इतिहासकार सावंत क शिकायत के आधार पर पुलिस ने उस व्यक्ति के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 27, 2025, 03:39 IST
Maharashtra: रायगढ़ में हार्ट अटैक से छात्र की मौत; कोल्हापुर में इतिहासकार को धमकी देने वाले के खिलाफ FIR #IndiaNews #National #MaharashtraUpdates #Maharashtra #Thane #MaharashtraPolitics #SubahSamachar