Maharashtra: रायगढ़ में सड़क किनारे सूटकेस में मिला महिला का शव; आरएसएस के बाल प्रशिक्षण शिविर पर फेंके पत्थर
महाराष्ट्र के रायगड़ जिले के एक गांव के पास सोमवार को एक सूटकेस में एक महिला का सड़-गला शव मिला। इसके बाद से आसपास के इलाके में हरकंप मच गया। मामले में पुलिस ने संदेह जताया कि महिला का उम्र 25 से 35 साल के बीच है, जिसकी हत्या कर शव को फेंक दिया गया है। बता दें कि यह घटना दोपहर में तब सामने आई जब पेन तालुका के दुरशेत गांव के निवासियों ने सड़क किनारे पड़े एक सूटकेस से दुर्गंध आती देखी। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और पुलिस ने सूटकेस में एक महिला का सड़ा-गला शव बरामद किया। पुलिस ने दी जानकारी मामले में पुलिस ने बताया कि शव को रायगढ़ से करीब 100 किलोमीटर दूर मुंबई में महाराष्ट्र सरकार द्वारा संचालित जे जे अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उन्होंने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 11, 2025, 01:15 IST
Maharashtra: रायगढ़ में सड़क किनारे सूटकेस में मिला महिला का शव; आरएसएस के बाल प्रशिक्षण शिविर पर फेंके पत्थर #IndiaNews #National #Maharashtra #Mumbai #Thane #Raigad #Crime #Politics #SubahSamachar