Maharashtra: मुंबई में चार फायर ब्रिगेड कर्मी घायल; बांग्लादेशियों को जारी 3.5 हजार जन्म प्रमाणपत्र रद्द

पश्चिमी मुंबई के अंधेरी में आग बुझाने के दौरान चार अग्निशमन कर्मी घायल हो गए। एक औद्योगिक इकाई में लगी आग को देर शाम बुझा दिया गया। आग अंधेरी ईस्ट में महाकाली केव्स रोड स्थित न्यू इंडस्ट्रियल एस्टेट में लगी थी। आग के कारण घायल हुए अग्निशमन कर्मियों को सरकारी अस्पताल में प्रारंभिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। बांग्लादेशियों को जारी 3.5 हजार जन्म प्रमाणपत्र किए रद्द वरिष्ठ भाजपा नेता किरीट सोमैया ने दावा किया कि महाराष्ट्र के जालना में बांग्लादेशियों को धोखाधड़ी से जारी किए गए 3,595 जन्म प्रमाणपत्र अधिकारियों ने रद्द कर दिए हैं। जिला मजिस्ट्रेट श्रीकृष्ण पंचाल से मुलाकात के बाद सोमैया ने यह दावा किया। पूर्व लोकसभा सांसद ने कहा कि जालना जिले में बांग्लादेशी नागरिकों को 8,551 जन्म प्रमाणपत्र जारी किए गए थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 21, 2025, 08:00 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Maharashtra: मुंबई में चार फायर ब्रिगेड कर्मी घायल; बांग्लादेशियों को जारी 3.5 हजार जन्म प्रमाणपत्र रद्द #IndiaNews #National #Maharashtra #SubahSamachar