Maharashtra: सतारा की बेटी ने की माउंट एल्ब्रस की चढ़ाई; मुंबई-गोवा हाईवे पर बस में लगी आग, 44 यात्री बचे
सतारा की बेटी धैर्य कुलकर्णी ने रूस में माउंट एल्ब्रस पर चढ़ाई की। सतारा लौटने पर 13 वर्षीय धैर्य कुलकर्णी का भव्य स्वागत किया गया। धैर्य कुलकर्णी ने कहा कि 10 दिन पहले मैंने माउंट एल्ब्रस पर चढ़ाई की थी। मैं 15 अगस्त को इसकी चोटी पर पहुंचने वाली थी। लेकिन मौसम की खराबी के कारण मैं 14 अगस्त को ही इसकी चोटी पर पहुंच गई। मैंने माउंट एल्ब्रस पर अपना तिरंगा थामे हुए एक तस्वीर खिंचवाई। यह मेरे माता-पिता की वजह से संभव हुआ। मुंबई-गोवा हाईवे पर बस में आग लगी, 44 यात्री बाल-बाल बचे महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में मुंबई-गोवा राजमार्ग पर रविवार तड़के एक निजी लग्जरी बस में आग लग गई, जिससे उसमें सवार 44 यात्री बाल-बाल बच गए। पोलादपुर इलाके में काशेडी सुरंग के पास देर रात करीब दो बजे हादसा हुआ। बस चालक की सतर्कता के कारण यात्री तुरंत सुरक्षित उतर गए, क्योंकि एक टायर फटने के बाद उसे कुछ गड़बड़ का आभास हो गया था। बस में 44 यात्री सवार थे और बस मुंबई से सिंधुदुर्ग जिले के मालवन जा रही थी। काशेडी सुरंग से पहले बस का एक टायर फट गया और उसमें आग लग गई, जिसके बाद बस चालक ने आपातकालीन ब्रेक लगाए और सभी यात्रियों को नीचे उतरने को कहा। जब तक यात्री बस से उतरे, आग बस के अन्य हिस्सों में फैल चुकी थी। सूचना पर पुलिस और अग्निशमन विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और राजमार्ग के दोनों ओर यातायात रोककर सड़क को घेर लिया। इस बीच बस के डीजल टैंक में विस्फोट हो गया, लेकिन तब तक यात्री सुरक्षित स्थान पर उतर चुके थे और किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ। मामले में पोलादपुर पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 24, 2025, 02:19 IST
Maharashtra: सतारा की बेटी ने की माउंट एल्ब्रस की चढ़ाई; मुंबई-गोवा हाईवे पर बस में लगी आग, 44 यात्री बचे #IndiaNews #National #Maharashtra #SubahSamachar