Maharashtra: गणेशोत्सव के तीसरे दिन मुंबई में 60000+ मूर्तियां विसर्जित; बिश्नोई के नाम पर धमकी पर गिरफ्तारी
गणेशोत्सव के तीसरे दिन मुंबई में 60000 से अधिक मूर्तियां विसर्जित की गईं। गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान 60,177 गणपति मूर्तियों का विसर्जन किया गया, जिनमें से 29,683 मूर्तियां प्लास्टर ऑफ पेरिस (PoP) की थीं और 30,494 मूर्तियां इको-फ्रेंडली मिट्टी की थीं। बृह्नमुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने जल प्रदूषण रोकने के लिए 290 कृत्रिम तालाब और 70 प्राकृतिक जलस्रोत (समुद्र, झीलें आदि) बनाए हैं। बीएमसी ने नागरिकों से अपील की है कि वे इको-फ्रेंडली मूर्तियां ड्रम या बाल्टी में विसर्जित करें और 6 फीट से छोटी PoP मूर्तियां कृत्रिम तालाबों में ही विसर्जित करें। यह विसर्जन 10 दिवसीय उत्सव के पहले डेढ़ दिन में हुआ। बिश्नोई के नाम पर धमकी पर गिरफ्तारी मुंबई पुलिस ने 26 वर्षीय तेजस शेलार को एक व्यवसायी से बिश्नोई गैंग के नाम पर 25 लाख रुपये और 1 किलोग्राम सोना मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया। शेलार ने ऑनलाइन गेमिंग की लत के कारण 3 लाख रुपये का कर्ज ले लिया था। उसने व्यवसायी को कई बार कॉल कर कहा कि उसका घर, ऑफिस और फैक्ट्री गैंग की निगरानी में हैं। व्यवसायी की शिकायत के बाद पुलिस ने 18 घंटे में अंबरनाथ से शेलार को पकड़ा। उसने अपराध कबूल कर लिया है। वह एक निजी कंपनी में काम करता था और व्यवसायी की जानकारी पहले से जुटाई थी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 30, 2025, 04:55 IST
Maharashtra: गणेशोत्सव के तीसरे दिन मुंबई में 60000+ मूर्तियां विसर्जित; बिश्नोई के नाम पर धमकी पर गिरफ्तारी #IndiaNews #National #Maharashtra #SubahSamachar