Maharashtra Updates: पुणे में गणपति विसर्जन के समय चार लोग डूबे; मुंबई में हिट-एंड-रन, दो वर्षीय मासूम की मौत

महाराष्ट्र में 11 दिवसीय गणेशोत्सव प्रतिमा विसर्जन के साथ समाप्त हो गया। हालांकि, पुणे में गणपति विसर्जन के दौरान चार लोग डूब गए।जिले के चाकण क्षेत्र में गणपति विसर्जन के दौरान तीन अलग-अलग घटनाओं में चार लोगों की डूबकर मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, बिराडवाड़ी गांव में एक व्यक्ति कुएं में डूब गया, जबकि वाकी बु्द्रुक के पास बाम नदी में दो युवक निर्धारित घाट से हटकर गहरे पानी में चले गए और डूब गए। इनमें से एक का शव निकाला जा चुका है, जबकि दूसरे की तलाश जारी है। वहीं, भिमा नदी के शेल पिंपलगांव में भी एक युवक विसर्जन के दौरान डूब गया। पुलिस और दमकल विभाग राहत व खोज अभियान चला रहे हैं। मुंबई में हिट-एंड-रन, दो वर्षीय मासूम की मौत राज्य की एक अन्य दर्दनाक घटना राजधानी मुंबई से सामने आई। मुंबई के कलाचौकी इलाके में शनिवार तड़के एक दर्दनाक हादसे में दो वर्षीय बच्ची की मौत हो गई, जबकि उसका 11 वर्षीय भाई घायल हो गया। पुलिस के अनुसार, दोनों फुटपाथ पर सो रहे थे तभी तेज रफ्तार कार ने उन्हें कुचल दिया। हादसा लालबागचा राजा गणपति मंडल के प्रवेश द्वार के पास हुआ। बच्ची चंद्रा वजंदर की अस्पताल में मौत हो गई, जबकि उसका भाई शैलू का केईएम अस्पताल में इलाज जारी है। पुलिस ने कार चालक की पहचान कर ली है, लेकिन वह अभी फरार है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 07, 2025, 05:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Maharashtra Updates: पुणे में गणपति विसर्जन के समय चार लोग डूबे; मुंबई में हिट-एंड-रन, दो वर्षीय मासूम की मौत #IndiaNews #National #Maharashtra #SubahSamachar