Maharashtra: गणपति प्रतिमा विसर्जन के बाद BMC ने 508 टन पुष्पांजलि जमा की; अलग-अलग हादसों में 9 डूबे, 12 लापता

महाराष्ट्र में 10 दिवसीय गणेशोत्सव समाप्त हो चुका है। इसी बीच मुंबई से एक रोचक जानकारी सामने आई है। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने गणेश और गौरी प्रतिमाओं के विसर्जन के बाद प्राकृतिक जलस्रोतों और 290 से अधिक कृत्रिम तालाबों से 508 टन निर्माल्य (फूलों की सामग्री या पुष्पांजलि) एकत्र की। बता दें कि उत्सव के अंतिम दिन यानी अनंत चतुर्दशी के मौके पर बड़े पैमाने पर सफाई अभियान चलाया गया। इसमें अभिनेता अक्षय कुमार, मुख्यमंत्री की पत्नी अमृता फडणवीस और बीएमसी आयुक्त भूषण गगरानी भी जुड़े। बीएमसी के मुताबिक इस वर्ष कुल 1,97,114 प्रतिमाओं का विसर्जन हुआ। जिसमें 1,81,375 घरेलू और 10,148 सार्वजनिक मंडल की प्रतिमाएं शामिल रहीं। गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान अलग-अलग घटनाओं में 9 डूबे, 12 लापता महाराष्ट्र में रविवार को गणपति विसर्जन के साथ 10 दिवसीय उत्सव संपन्न हुआ। हालांकि, ठाणे, पुणे, नांदेड़, नाशिक, जलगांव, वाशिम, पालघर और अमरावती जिलोंमें डूबने से कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई। 12 लोग अभी तक लापता हैं। मुंबई और पुणे में कुछ विसर्जन शोभायात्राएं 24 घंटे से भी अधिक समय तक चलीं। मुंबई के प्रसिद्ध लालबागचा राजा के विसर्जन में भी काफी देरी हुई। पुलिस-प्रशासन लापता लोगों की तलाश कर रहे हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 08, 2025, 05:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Maharashtra: गणपति प्रतिमा विसर्जन के बाद BMC ने 508 टन पुष्पांजलि जमा की; अलग-अलग हादसों में 9 डूबे, 12 लापता #IndiaNews #National #Maharashtra #SubahSamachar