Mahashivratri: 25 फरवरी से शुरू होगा शिवाड़ का 5 दिवसीय मेला, रंग रोगन और डेकोरेशन से दमक रहा घुश्मेश्वर मंदिर
देश के बाहरवें ज्योतिर्लिंग के रूप में शुमार सवाई माधोपुर जिले के शिवाड़ कस्बे में कल से महाशिवरात्रि का पांच दिवसीय लक्खी मेला शुरू होगा। इसको लेकर मंदिर ट्रस्ट द्वारा बड़े पैमाने पर तैयारी को अंजाम दिया गया है। रंग रोगन और लाइट डेकोरेशन से घुश्मेश्वर मंदिर एवं देवगिरी पर्वत दमकने लगा है। मंगलवार प्रदोष और ध्वजारोहण दीप प्रज्वलन के साथ पांच दिवसीय मेले का आगाज शुरू होगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 24, 2025, 18:25 IST
Mahashivratri: 25 फरवरी से शुरू होगा शिवाड़ का 5 दिवसीय मेला, रंग रोगन और डेकोरेशन से दमक रहा घुश्मेश्वर मंदिर #CityStates #Rajasthan #Mahashivratri2025 #GhushmeshwarMahadev #ShivadFair #LakkhiFairShivad #SawaiMadhopur #SubahSamachar