महाशिवरात्रि : 7.30 किमी लंबी श्रद्धालुओं की कतार, छह घंटे के इंतजार के बाद मिले दर्शन; किया जलाभिषेक

Mahashivratri 2025 :महाशिवरात्रि पर शिव की नगरी का उल्लास देखते बना। छह-छह घंटे के इंतजार के बाद श्रद्धालुओं को बाबा विश्वनाथ के दर्शन मिल रहे थे। भीड़ का आलम यह था कि मंदिर से लेकर साढ़े सात किलोमीटर के दायरे में श्रद्धालु कतारबद्ध होकर दर्शन-पूजन का इंतजार कर रहे थे। शाम सात बजे तक 6.67 लाख श्रद्धालुओं ने बाबा विश्वनाथ के झांकी दर्शन किए। बुधवार को महाशिवरात्रि पर काशी में बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। मध्यरात्रि के पहले से ही श्रद्धालु बाबा विश्वनाथ के दर्शन-पूजन और जलाभिषेक के लिए कतारबद्ध होने लगे थे। चार-चार किलोमीटर लंबी कतार मंदिर के दोनों ओर लगी थी। 2:15 बजे बाबा विश्वनाथ की मंगला आरती आरंभ हुई। बाबा विश्वनाथ का दूल्हे की तरह शृंगार किया गया। मंगला आरती के दौरान भीड़ का दबाव बढ़ने से पुलिसकर्मियों ने श्रद्धालुओं को रोकने की कोशिश की तो हल्की नोकझोंक भी हुई। आरती शुरू होने के 11 मिनट बाद श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश मिला। श्रद्धालुओं ने न्यास की व्यवस्था पर नाराजगी जताई। मंगला आरती समाप्त होने के बाद श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के कपाट खोल दिए गए। रात भर की थकान भी श्रद्धालुओं के चेहरे से गायब हो गई। रात 11 बजे से कतार में लगे श्रद्धालुओं को भोर में पांच बजे दर्शन मिला। दिन चढ़ने के साथ ही एक कतार दशाश्वमेध घाट की ओर तो दूसरी कतार कालभैरव मंदिर की ओर तक पहुंच गई थी। बाबा विश्वनाथ का दर्शन पूजन 27 फरवरी की शयन आरती तक अनवरत चलेगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 26, 2025, 20:25 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




महाशिवरात्रि : 7.30 किमी लंबी श्रद्धालुओं की कतार, छह घंटे के इंतजार के बाद मिले दर्शन; किया जलाभिषेक #CityStates #Varanasi #Mahashivratri2025 #KashiVishwanath #KashiVishwanathMantra #SubahSamachar