Rajghat: 'महात्मा गांधी ने एक नए, अधिक न्यायपूर्ण बहुध्रुवीय विश्व के आकार लेने की आशा की थी', पुतिन का संदेश
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शुक्रवार को नई दिल्ली स्थित राजघाट जाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने गांधी समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित की और स्मारक की अतिथि पुस्तिका में एक संदेश भी लिखा। अपने संदेश में पुतिन ने महात्मा गांधी को 'आधुनिक भारत के निर्माताओं में से एक, महान दार्शनिक और मानवतावादी' बताया। उन्होंने कहा कि गांधी जी के विचार आज भी दुनिया के लिए महत्वपूर्ण हैं। पुतिन ने लिखा, 'महात्मा गांधी ने शांति और मानवता के लिए अमूल्य योगदान दिया। उनके स्वतंत्रता, नैतिकता और करुणा के विचार आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं।'
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 05, 2025, 13:09 IST
Rajghat: 'महात्मा गांधी ने एक नए, अधिक न्यायपूर्ण बहुध्रुवीय विश्व के आकार लेने की आशा की थी', पुतिन का संदेश #IndiaNews #National #India-russiaRelations #PresidentVladimirPutin #GandhianPrinciples #PutinIndiaVisit #MultipolarWorld #InternationalDiplomacy #Rajghat #MahatmaGandhi #SubahSamachar
